Phone Charging Tips: करीब 70 फीसदी लोग हर घंटे फोन को चार्जिंग में लगाए रखते हैं, चाहते हैं कि फोन हमेशा फुली चार्ज रहे। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही इस आदत को छोड़ दें क्योंकि जल्दी ही आपकी बैट्री खराब हो सकती है। कई लोग तो रात में सोते समय फोन चार्ज होने के लिए लगाते हैं और सुबह उठकर ही उसे चार्जिंग से हटाते हैं।
Keywords
जो बैट्री के लिए बेहद ही खतरनाक है। आप जान लें कि एक लिथियम-आयन बैटरी के लिए 80 फीसदी तक की चार्जिंग सेफ मानी जाती है।
लिथियम-आयन बैटरी का ये है फंडा (Phone Charging Tips)
दरअसल लिथियम-आयन बैटरी को हमेशा डाउन यानी 20 फीसदी से नीचे और हमेशा फुली चार्ज 80 फीसदी से ऊपर रहना ठीक नहीं है। लिथियम-आयन बैटरी 2 इलेक्ट्रोड से बनी होती है। जिसमें एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव इलेक्ट्रोड होता है। पॉजिटिव इलेक्ट्रोड में लीथियम कोबाल्ट ऑक्साइड और दूसरी तरफ नेगेटिव इलेक्ट्रोड में एनोडिक मीन एस्टिमेट होता है।
ये भी पढ़ें-दिवाली पर खरीद रहे हैं नई स्मार्ट टीवी, तो जान लें LCD, LED, OLED, और QLED में फर्क
कंपनी का क्या है दावा (Phone Charging Tips)
अब जब इसे एकस्ट्रा पॉवर देते हैं तो कहीं ना कहीं ये इलेक्ट्रोड डैमेज होना शुरू हो जाते हैं। जिससे बैट्री की लाइफ 20 फीसदी कम होना शुरू हो जाती है। इसलिए कंपनी का कहना है कि 20 फीसदी पर बैट्री को चार्ज करें और 80 फीसदी पर हटा दें।
फोन में होता है बैट्री को सेफ रखने का तरीका (Phone Charging Tips)
आज के समय में फोन के अंदर ये सुविधा दी जाती है कि 100 परसेंट चार्जिंग होने पर सप्लाई बंद कर दे, जिससे बैट्री ओवरहीट ना हो। लेकिन हमें 100 परसेंट की फुल चार्जिंग महीने में 1 बार करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगातार 100 फीसदी चार्ज करने पर फोन का ऑटोकट भी खराब हो सकता है। इसलिए फोन को लगातार चार्जिंग पर ना लगाएं क्योंकि इससे बैट्री की लाइफ कम होने का खतरा रहता है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं