Friday, April 4, 2025

India-Bharat Debate: खुली चेतावनी ! हिम्मत है तो देश का नाम बदलकर दिखाओ – उमर अब्दुल्ला

India-Bharat Debate: उमर अब्दुल्ला ने इंडिया-भारत नाम को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिए आपको देश का संविधान बदलना होगा। India-Bharat Debate के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला खुलकर बोले और सरकार को खुली चेतावनी दी।

India-Bharat Debate

India-Bharat Debate: इंडिया-भारत नाम को लेकर चल रहे विवाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है इसे कोई नहीं बदल सकता। इसके लिए देश का संविधान बदलना होगा उमर अब्दुल्ला ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाइए। हम भी देखेंगे कि आपका साथ कौन देता है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप संविधान पढ़ें तो उसमें शुरू में ही लिखा है इंडिया दैट इज भारत विच इज यूनियन ऑफ स्टेट्स, उसमें दोनों नाम पहले से ही दर्ज हैं।

India-Bharat Debate: उमर ने कसा तंज

उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले कहा था कि भारतीय संविधान में इंडिया और भारत दोनों नामों का उल्लेख है। देश के संविधान से इंडिया नाम को नहीं हटाया जाना चाहिए, क्योंकि देश में कई संस्थान इसका उपयोग करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कितने नाम बदलोगे? क्या आप चंद्रमा और अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने वाले इसरो,आईआईटी,एसबीआई और आईआईएम के नाम भी बदल दोगे? उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, अगर ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि विपक्ष ने अपना नाम I.N.D.I.A रखा है, तो हम ही अपना नाम बदल देंगे। हम देश को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर उमर की राय

संसद के विशेष सत्र को लेकर NCP उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, सत्र के लिए अभी तक कोई भी एजेंडा नहीं है। हम इसके पीछे के मकसद को समझने में असमर्थ हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, मैंने अतीत में गठित हुई कम से कम चार या पांच समितियों को देखा है, उन्होंने भी यही प्रस्ताव रखा था। यदि इसका उद्देश्य प्रक्रिया को आसान बनाना है, तो किसी को कोई भी आपत्ति नहीं है। लेकिन हम किसी को भी इसे क्षेत्रीय दलों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें-India Vs Bharat: मुलायम सिंह भी इंडिया को ‘भारत’ बनाना चाहते थे, लेकिन आज अखिलेश…

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...