Thursday, November 14, 2024

India-Iran: अब बिना पासपोर्ट के भी इस देश में जा सकेंगे भारतीय…

India-Iran: ईरान ने गुरुवार को अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वह भारत और सऊदी अरब सहित 33 देशों के लिए वीजा की आवश्यकताओं को हटा रहा है। इसका मतलब हुआ कि अब ईरान की यात्रा के लिए भारत के नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-Temu App क्‍या है, जो अमेरिका में iPhones में सबसे ज्‍यादा डाउनलोड हुआ, भारत में यह ऐप बना 2023 में नंबर-1

India-Iran: समाचार एजेंसी ISAN के अनुसार, ईरानी पर्यटन मंत्रालय का मानना था कि एक खुली द्वार नीति दुनिया के विभिन्न देशों के साथ जुड़ने के ईरान के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करेगी। आईएसएनए ने यह भी बताया है कि इस फैसले के साथ अब 45 ऐसे देश हो जायेंगे, जिनके नागरिक बिना वीजा के ही ईरान की यात्रा कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, लेबनान, ट्यूनीशिया, भारत, सऊदी अरब और कई मध्य एशियाई, अफ्रीकी और मुस्लिम देशों सहित कुल 33 देशों के लिए ईरान की वीजा आवश्यकता को हटा दिया गया है।

यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे चैनल में पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAeAJ4KbYMRp2sdo80J

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...