हमास जैसे हमले की धमकी: इजराइल और हमास के बीच भारी बमबारी चल रही है। ऐसे में भारत को हमास जैसे हमले की धमकी मिली है। जिसके बाद भारत के गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को बढ़ाकर कर Z कैटेगरी की कर दिया है। दरअसल, इजरायल-हमास युद्ध के दौरान कनाडा में खालिस्तानी समूहों ने नए पोस्टर जारी किए हैं।
आगे पढ़ें…
उन पोस्टरों में विदेश मंत्री जयशंकर और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी शामिल हैं। पोस्टरों में इन्हें कनाडा का दुश्मन बताते हुए इनकी हत्या करने की बात कही गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें-इजरायल-हमास युद्ध को लेकर CM योगी का सख्त आदेश, भारत के स्टैंड के खिलाफ बोला तो खैर नहीं…
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी ग्रुप ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को पोस्टर्स को लगाया था। जिसमें खालिस्तान के रूप में एक अलग देश के लिए जनमत संग्रह का भी ऐलान हुआ। यह सब कृत्य ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में स्थित उसी गुरुद्वारे के बाहर किया गया, जिसका प्रमुख खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर था। इसी साल 18 जून को इसी गुरुद्वारे के बाहर ही अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
भारतीय अधिकारियों को भी दी गई धमकी
भारत को हमास जैसे हमले की धमकी पोस्टर के माध्यम से मिली है। पोस्टर्स पर यह भी लिखा गया है कि 29 अक्टूबर को वैंकूवर में जनमत संग्रह करवाया जाएगा। इससे पहले 21 अक्टूबर को सर्रे में भारत के वाणिज्य दूतावास के बाहर एक विरोध प्रदर्शन भी होगा। मामले के जानकार एक व्यक्ति ने बताया कि पोस्टरों में कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा, काउंसिल जनरल मनीष और अपूर्व श्रीवास्तव की हत्या का जिक्र भी किया गया है। इससे पहले भी इस तरह के पोस्टर्स चिपकाकर भारतीय अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।
खालिस्तानी पन्नू ने दी भारत को हमास जैसे हमले की धमकी
कनाडा में पोस्टर्स का खेल ऐसे समय पर शुरू हुआ है, जब खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को गीदड़भभकी दी है। उसने फलस्तीन के हालातों का जिक्र करते हुए कहा है कि सिख फॉर जस्टिस भी हमास की तरह ही हमले को अंजाम देगा। बता दें कि हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के ऊपर मिसाइलें दागकर हमला किया है। इसके अलावा उसके लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर वहां के नागरिकों की हत्याएं भी की हैं। और इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर आतंक फैलाया है।
कैसी होगी विदेशी मंत्री की सुरक्षा?
इस मामले की जानकारी मिलते ही भारत सरकार ने विदेश मंत्री जयशंकर को Z कैटेगरी सुरक्षा मुहाई कराई है। इसका मतलब हुआ कि अब विदेश मंत्री की सुरक्षा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की वीआईपी सिक्योरिटी टीम करेगी। देश में अब तक सिर्फ 176 लोगों को ही ये सुरक्षा मिली हुई है। जयशंकर की सुरक्षा में 14 से 15 हथियारबंद कमांडो तैनात होंगे, जो 24 घंटे निगरानी में उनके आस-पास मौजूद रहेंगे।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं