Sunday, December 15, 2024

बुरे फंसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस Sreesanth, लगा धोखाधड़ी का आरोप, पीड़ित ने सुनाई आपबीती…क्लिक कर पढिए पूरी खबर!

Sreesanth: पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो और व्यक्तियों के खिलाफ केरल राज्य पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी और ठगी के आरोपों के साथ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- CNG Prices: दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में तगड़ा इजाफा! ये रहा आज का नया रेट? क्लिक करके पढिए पूरी खबर…

Sreesanth पर लगा 18.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

केरल के चूंडा निवासी एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से विभिन्न तारीखों पर उससे कुल 18.70 लाख रुपए लेकर उससे धोखाधड़ी की है। इन व्यक्तियों ने दावा किया है कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी स्थापित करेंगे। राजीव और वेंकटेश की कंपनी में श्रीसंत (Sreesanth) भी हिस्सेदार हैं।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse Updates: उत्तरकाशी सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू का काउंटडाउन शुरू, किसी भी व्यक्त बाहर निकल सकते हैं सभी 41 मजदूर, क्लिक…

शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने कहा है कि उन्हें अकादमी में भागीदार बनने का अवसर दिखाकर और उन्हें लालच देकर उनसे निवेश कराया गया। श्रीसंत और उनके दो और साथीयों पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...