Thursday, December 12, 2024

iPhone 13 Discount: एंड्रॉयड की कीमत में आपका हो जाएगा iPhone 13, मिल रहा है छप्परफाड़ ऑफर

iPhone 13 Discount: भले ही बाजार में iphone 15 आ गया हो लेकिन iphone 13 का क्रेज अब भी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये मॉडल हर मामले में बेहतरीन साबित हो रहा है। फोन का डिजाइन iphone 14 और iphone 15 जैसा दिखाई देता है। ऐसे में फोन का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, इसी कड़ी में दिवाली से पहले ही फ्लिपकार्ट पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी iphone 13 खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर iphone 13 Discount

अगर फोन पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर iPhone 13,128 GB की कीमत 51,999 रुपये है जबकि इसकी असल कीमत करीब 59,900 रुपये है। इस कीमत पर 13 परसेंट डिस्काउंट के बाद ये ऑफर मिल रहा है। हालांकि ये कीमत भी अगर आपको ज्यादा लग रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मॉडल पर आपको एक बेहतरीन ऑफर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- क्या वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन पर पैसे लगाना सही रहेगा या नहीं

iphone 13 पर एक्सचेंज ऑफर

आईफोन 13 के 128gb वेरिएंट पर 39,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद आपको 51,999 रुपये नहीं चुकाने पड़ेंगे। बल्कि ये कीमत कफी घट जाएगी। हालांंकि एक्सचेंज किए जाने वाले स्मार्टफोन की कंडीशन पर उसकी कीमत निर्भर करेगी।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...