Sunday, December 15, 2024

iPhone Charging Issue: आईफोन 15 में आ रही है एक और बड़ी समस्या, कंपनी ने भी माना

iPhone Charging Issue: अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए इस खबर को जानना बहुत ही जरूरी है। दरअसल जब से एप्पल ने नई सीरीज iPhone 15 लॉन्च हुई है तब से एक के बाद एक कई समस्याएं सामने आ रही हैं। हालांकि कंपनी ने सभी समस्याओं को समय के साथ फिक्स भी कर दिया है, लेकिन अब iPhone 15 सीरीज में वायरलेस चार्जिंग के बाद NFC यूज करने में बड़ी समस्या आ रही है। कंपनी ने भी इस समस्या को माना है।

NFC नहीं कर रहा काम (iPhone Charging Issue)

दरअसल ये प्रॉब्लम BMW में वायरलेस चार्जिंग के दौरान देखने को मिल रही है। कंपनी का कहना है कि इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा। कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि बीएमडब्ल्यू की इन-कार वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करने के बाद iPhone 15 में NFC सही से काम नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें- एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें Price List

कंपनी ने जारी किया बयान

Apple ने भी इसे लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर चार्ज करने के दौरान समस्या आ रही है।

कब तक ठीक होगी समस्या

आपको बता दें कि कंपनी का कहना है कि इस साल के आखिर में एक सॉफ़्टवेयर अपडेट के जरिए इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा। टेक दिग्गज ने इफेक्टेड यूजर्स को कार में वायरलेस चार्जिंग का यूज न करने की भी सलाह दी गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग का यूज करने पर एक सफेद स्क्रीन के साथ डेटा रिकवरी मोड दिखाई दे रहा है। जिससे डिवाइस के रीबूट होने के बाद NFC चिप काम करना बंद कर देता है। हालांकि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- क्या वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन पर पैसे लगाना सही रहेगा या नहीं

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...