iphone Unlock Trick: अक्सर जब भी किसी स्मार्टफोन की सुरक्षा की बात आती है तो अक्सर आईफोन का नाम सबसे पहले आता है। अभी तक कंपनी को टक्कर देने के लिए तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की कोशिश फेल साबित हुई है। ये ही एक कारण है कि महंगी कीमत होने के बाद भी लाखों लोगों के हाथ में आईफोन देखने को मिल सकता है। जब से ईएमआई सुविधा आई है तब से तो आईफोन यूजर्स की गिनती में बढ़ोतरी हो गई है। मगर सबके खरीदने की वजह कहीं न कहीं सुरक्षा को लेकर ही है।
ये भी पढ़ें- एक कोड से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, ऐसे फंसाते हैं स्कैमर्स?
हर कोई अपने फोन में प्राइवेसी का खास ध्यान रखता है। कई यूजर्स जरूरी दस्तावेजों को भी अपने फोन में सेव रखना पसंद करते हैं तो कुछ अपनी नीजी जिंदगी को और प्राइवेट बनाए रखने के लिए फोन में लॉक का इस्तेमाल करते हैं। अगर बात करें आईफोन की तो उसके मालिक के मरने के बाद कैसे पासवर्ड की जानकारी न होने पर अनलॉक किया जाए।
iPhone के मालिक के मरने के बाद अनलॉक कैसे करें? (iphone Unlock Trick)
इगर किसी कारण आईफोन यूजर की मौत हो जाती है और उसके आईफोन को अनलॉक करना है तो सबसे पहले आपको शायद पासकोड क्रैक करने का विचार आएगा। ये काम आप किसी नजदीकी मोबाइल स्टोर पर जाकर करवाना चाहेंगे। लेकिन एप्पल के लेटेस्ट iOS पर चलने वाले iPhone के पासकोड को क्रैक करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इनके बारे में सिर्फ सरकारी एजेंसियां ही जानती है। भारतीय कानूनी तरीके से भी एप्पल यूजर्स का पर्सनल डेटा हासिल करना आसान नहीं है।

ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम (iphone Unlock Trick)
iCloud के माध्यम से डेटा रिकवरी
अगर आपके पास किसी अपने के iCloud अकाउंट का लॉगिन आईडी-पासवर्ड है, तो उनके आईफोन को अनलॉक कर सकते हैं। हालांकि, इसमें समस्या तब आ सकती है जब आईफोन यूजर ने अपने फोन में iCloud अकाउंट का इस्तेमाल न किया हो। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर iCloud ओपन करना है और वहां लॉगिन करके पासवर्ड को रिसेट करके आईफोन अनलॉक कर सकते हैं।

2. Apple सहायता से करें अनलॉक
अगर आप एप्पल की पासवर्ड पॉलिस की बारे में जानते हैं तो ऐसे में लोगों के लिए ऐप्पल के मालिक की मौत के बाद आईफोन को अनलॉक करना आसान नहीं हो सकता है, लेकिन आप एप्पल सपोर्ट से संपर्क करके एक बार कोशिश जरूर कर सकते हैं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं