Iphone vs Andriod: आईफोन के सामने क्यों फेल है एंड्राइड का 200MP वाला कैमरा ?

Iphone vs Andriod: आईफोन के सामने क्यों फेल है एंड्राइड का 200MP वाला कैमरा ?

Iphone vs Andriod: आज के समय में हर कोई फोन खरीदता है तो पहले हमेशा उसका कैमरा चेक करता है। जब कैमरे का ज्यादा मेगापिक्सल देख लेता है तो फोन खरीदने के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई फोन में ज्यादा मेगापिक्स का कैमरा होना जरूरी है? और क्या कैमरा में मेगापिक्सल बढ़ने से अच्छी फोटो आने की गारंटी होती है?

Iphone vs Andriod

अगर आप भी फोन खरीदते टाइम कैमरा में मेगापिक्सल चेक करते हैं तो ये जानकारी काफी फायदेमंद हो सकती है। इसलिए आपको बताते हैं कि आईफोन के सामने एंड्राइड का 200MP वाला कैमरा क्यों फेल है? इन दोनों डिवाइस में मिलने वाला कैमरा इतना अलग क्यों है?

आईफोन का कैमरा क्यों एंड्राइड से बेहतर

दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि आईफोन में 12 मेगापिक्सल और हास में लॉन्च हुए आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा ही मिलता है। लेकिन फिर भी एंड्राइड की तुलना में बेहतरीन फोटो खींचता है।

कैमरे में क्या होता है जरूरी

वैसे तो फोन में मेगापिक्सल मैटर नहीं करता है लेकिन केवल मेगापिक्सल ज्यादा होने से काम नहीं चलता है बल्कि और चीजें हैं जिन्हें आपको पहले ही चेक करना चाहिए, जिसमें अपर्चर साइज, डेप्थ फील्ड, मैक्रो लेंस जरूरी होता है।

कैमरे की सेटिंग का पता होना जरूरी

इसके अलावा ये भी मायने रखता है कि आप कैसी लाइट में फोटो में क्लिक कर रहे हैं और आपको फोटो क्लिक करने का सही तरीका। कई बार बढ़िया से बढ़िया कैमरा वाले फोन में भी फोटो अच्छी नहीं आती क्योंकि फोटो क्लिक करने वाले को कैमरा की सेटिंग्स का पता ही नहीं होता है।

Iphone vs Andriod

सबसे जरूरी बात ये कि फोन लेते टाइम ये चेक करना चाहिए कि आप जो फोन खरीद रहे हैं उसमें किस फोन का लैंस लगा है। आमतौर पर ज्यादातर फोन में सोनी का लैंस लगा होता है, ऐसे में अगर आपके फोन में ये नहीं है तो एक बार जरूरी चेक करें।

सेल से पहले ही iPhone 15 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड हुई लीक, जानें कौन है ज्यादा फास्ट

वैसे तो एंड्रॉइड में 200 मेगापिक्सल का कैमरा वो कमाल नहीं कर पाता है जो आईफोन का 12 मेगापिक्सल का कैमरा करता है। आजकल कई मोबाइल कंपनियां अपने फोन की अपडेट में हर बार कैमरा का मेगापिक्सल बढ़ाने के बारे में सोचती है लेकिन पिक्चर क्वालिटी, जूमिंग क्वालिटी, स्मूथ वीडियो ट्रांजिशन क्वालिटी आईफोन्स में आसानी से देखने को मिल जाती हैं।

Iphone vs Andriod की बहस लंबी है

अगर सोशल मीडिया के ट्रेंड को देखें तो जो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाता है वो आईफोन या कैमरा का इस्तेमाल करता देखा गया है। सोशल मीडिया के मुताबिक ज्यादातर वीडियो क्रिएटर आईफोन की ही डिमांड करते हैं।

 Google NEWS पर जुड़ें।