Thursday, December 12, 2024

Iraq Fire: शादी के दौरान मैरिज हॉल में आतिशबाजी से भड़की आग, अब तक 100 लोगों की मौत और 150 घायल

Iraq Fire: इराक के नीनवे प्रांत के हमदानिया जिले में मंगलवार देर रात एक शादी समारोह में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 घायल हो गए।

बुधवार कि सुबह इराकी राज्य मीडिया ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा कि कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। राज्य मीडिया के अनुसार, स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने कहा कि जश्न के दौरान आतिशबाजी जलाए जाने के बाद उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लग गई। जिसके चलते यह भयानक आग लगी।

India-Canada Relations: क्या अब भारत-कनाडा के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं ? यहाँ समझिए आसान भाषा में…

शादी का जश्न मातम में बदला (Iraq Fire)

इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के हवाले से इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग भड़की। इराक नागरिक सुरक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए।

Canada On Khalistan: भारत के एजेंट ने की खालिस्तानी नेता की हत्या- कनाडा सरकार

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक संवाददाता ने घटनास्थल पर फिल्माए गए वीडियो में फायर फाइटर को जिंदा बचे लोगों की तलाश में इमारत के मलबे पर चढ़ते देखा गया। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी। उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे। आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे। (Iraq Fire)

हमारे आधिकारिक WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...