Israel-Hamas War:आज हमास और इजरायल के बीच भीषण लड़ाई का पांचवां दिन है। दोनों ओर से इस जंग में अब तक करीब 3000 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इजरायली सेना के अनुसार 1200 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। इस बीच, इजरायल ने गाजा पट्टी पर भयंकर हमला बोला है। गाजा में चारों तरफ धमाका, धुआं और चीख-पुकार का माहौल है।
इजरायल ने गाजा बॉर्डर पर अपने 3 लाख से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर दिया है। इस बीच (Israel-Hamas War) इजरायल के 95 साल की उम्र के एक बुजुर्ग भी हाथों में राइफल लेकर जंग में कूद पड़े हैं।
यह भी पढ़ें-कौन थे नानाजी देशमुख?सामाजिक बदलाव के लिए छोड़ दी थी राजनीति…
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 95 वर्षीय इजरायली रिज़र्विस्ट अपने देश के लिए जंग के मैदान में लौट आए हैं और ऐसा करने वाले वे सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं। इजरायल नेशनल न्यूज के अनुसार, लड़ाका समूह लेही के एक पूर्व सैनिक, एज्रा याचिन को इस मकसद से बुलाया गया ताकि इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) को अरबों की क्रूर दास्तां सुनाकर जंग (Israel-Hamas War) के मैदान में उनमें जोश भरा जा सके।
बुजुर्ग इजरायली सैनिकों को विस्तार से बता रहे हैं कि वे बचपन में यरूशलेम में अरब नरसंहार से कैसे बचे थे। मीडिया में 95 वर्षीय बुजुर्ग एज्रा याचिन की एक ताजा तस्वीर जारी की है, जिसमें वे पुरानी वर्दी में राइफल थामे नजर आ रहे हैं।