Friday, April 4, 2025

Israel-Hamas war: इजरायल पर हमले के बाद ईरान में जश्न, तालिबान ने कर दी ये बड़ी मांग…

Israel-Hamas war: इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद पूरी दुनिया इजरायल के साथ खड़ी नजर आ रही है। वहीं कई ऐसे भी देश हैं जो कि कट्टरपंथी संगठन की इस हरकत से बेहद खुश हैं। जाहिर सी बात है कि वे वही देश हैं जो कि इजरायल के जन्म से ही उसके दुश्मन रहे हैं। ईरान में हमास के हमले को लेकर जबरदस्त जश्न मनाया गया।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सका है कि हजारों कि फिलिस्तीन स्क्वायर पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। लोग जमकर थिरके और आतिशबाजी की। ईरान के लोगों ने कहा, गाजा से युद्ध शुरू करने के लिए बधाई दी। बता दें कि आतंकियों के इस हमले में इजरायल में 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Israel-Hamas war: इन देशों की खुशी का ठिकाना नहीं

इजरायल में हो रहे हमले को लेकर ईरान से सऊदी अरब तक खुश हैं। हमास के आतंकियों ने इस हमले को अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन नाम दिया है। हमास ने इजरायल पर पहले 5 हजार रॉकेट दागे और इसके बाद आतंकी इजरायली सीमा में घुसने लगे। कंटीले तारों को बुलडोजर से रौंदकर आतंकी इजारयल में घुस आए।

बता दें कि हमास को इजरायल से बड़ा समर्थन मिलता है। ईरन के सर्वोच्च नेता अली होसैनी खामेनेई के सलाहकार ने कहा कि फिलिस्तीन और येरुशल की आजीदी तक हम फिलिस्तीनी के साथ खड़े रहेंगे। वहीं तुर्की और पाकिस्तान जैसे देशों में भी इस हमले पर जश्न मनाया जा रहा है। वहीं भारत, फ्रांस, रूस, यूक्रेन, अमेरिका और ब्रिटेन समेत ज्यादातर देशों ने इस हमले की निंदा की है।

Israel-Hamas war को लेकर तालिबानियों ने कर दी खतरनाक मांग

हमास के इस आतंकी हमले के बीच तालिबान ने डराने वाली मांग की है। तालिबान ने ईरान, इराक और जॉर्डन से कहा है कि वे इजरायल जाने के लिए रास्ता दें। वे येरुशलम को जीतना चाहते हैं। लेबनान में भी हिजबुल्लाह के समर्थकों ने खूब जश्न मनाया। बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में 2021 में कब्जा कर लिया। तालिबान अब अफगानिस्तान में इस्लामिक कानून के हिसाब से राज कर रहा है। मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर उसपर बड़े सवाल उठते रहे हैं।

Israel-Hamas war के दिन को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे काला दिन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने गाजा को मिट्टी में मिलाने की चेतानवी दे डाली है। गाजा में बिजली और अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई फिलहाल रोक दी गई है और लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...