Friday, November 15, 2024

Israel Hamas War: इजरायली पीएम का ऐलान- ‘मिटा देंगे हमास का नाम-ओ-निशान…

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। जिसमें उन्होंने हमास के एक एक लड़ाके को चुन चुनकर खत्म करने की बात कही है।

उन्होंने कहा, “फलस्तीनी आंतकवादी ग्रुप के सभी आंतकियों का खात्मा तय है”। शनिवार को हमास के द्वारा इजरायल पर अचानक हुए हमलों के बाद पहली बार नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की बात कही है।

यह भी पढ़ें-Israel Hamas War: भारत का इजरायल को खुला समर्थन, पीएम मोदी ने की फोन पर बात…

उन्होंने यह भी कहा कि हमास दाएश बिल्कुल (इस्लामिक स्टेट समूह) के जैसा है, हम इसे बिल्कुल बर्बाद कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश का खात्मा कर दिया”। वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अपने एक बयान में कहा, “हम हमास को धरती से मिटा देंगे.” नेतन्याहू ने युद्ध के बीच अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए अस्थायी रूप से सरकार में विपक्ष को शामिल किया है। इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी जोड़ा गया है।

Israel Hamas War गाजा के लोग हुए बेघर

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार गाजा पर इजरायल के हमलों के बाद अब तक 3 लाख 38 हजार लोगों को विस्थापित होकर जाना पड़ा है। BBC की एक खबर के मुताबिक इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में लगभग 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात कर दी है।

Israel Hamas War में अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत का अनुमान

इजरायल हमास युद्ध में दोनों पक्षों की ओर 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसमें गाजा इलाके के 1000 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि इजरायल में 1200 लोग की जान गई। फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ो के अनुसार इजरायली एयर स्ट्राइक के हमले से हर घंटे लगभग 51 फलस्तीनियों की मौत हो रही है। अमेरिका गाजा में सहायता की इजाजत देने और सुरक्षित गलियारा बनाने को लेकर इजरायल, संयुक्त राष्ट्र और मिस्र के साथ बातचीत करने मे लगा हुआ है।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...