Thursday, April 17, 2025

Israel- Palestine Conflict: हमास के लड़ाकों का अमानवीय व्यवहार, लड़की ने लगाई गुहार ‘प्लीज़ मुझे छोड़ दो, मत मारो’

Israel- Palestine Conflict: बीते दिन हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल और फिलीस्तीन के बीच आज के दिन भी संघर्ष जारी है। शनिवार को इजराइल के दक्षिणी भूखंड से हमास के लड़ाकों ने देश में प्रवेश कर खूब उत्पात मचाया। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे जा सकते हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली शहरों की सड़कों पर हिंसक गतिविधियों में शामिल होते दिख रहे हैं। Israel- Palestine Conflict

ये भी पढ़ें- आखिर क्या चाहता है हमास ? क्यों किया इजराइल पर हमला ?

रूह कंपाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Israel- Palestine Conflict

कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें हमास के लड़ाके राह चलते लोगों पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं। एक ऐसा ही रूह कंपाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमास के लड़ाके ने एक लड़की को मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा दिया है और वह लड़की अपनी जान की भींख मांग रही है। इस लड़की का नाम नोआ के रूप में सामने आया है। Israel- Palestine Conflict

ये भी पढ़ें- German Tattoo Artist Killed in Israel: आखिर कौन है ये लड़की जिसके संग हमास के आतंकी बने जानवर, ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे भी…

दोस्त के साथ पार्टी में जा रही थी लड़की

दरअसल, नोआ अपने प्रेमी के साथ एक पार्टी में जा रही थी। तभी वहां हमास के सदस्यों ने हमला बोल दिया। फिर उन्होंने लड़की को उठा लिया और अपने साथ ले गए। वह लड़की तेज़ी से रो रही थी और हमास के लड़ाकों से अनुरोध कर रही थी कि उसे कोई नुकसान न पहुंचाए। नोआ की लाखों कोशिशों के बावजूद लड़ाकों द्वारा उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसे साथ ले गए। लड़ाकों ने लड़की के बॉयफ्रेंड को खूब पीटा और अब तक लड़के से संपर्क नहीं हो सका है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने उन्हें कैद कर लिया है। Israel- Palestine Conflict

ये भी पढ़ें- Nushrat Bharucha Missing: भारतीय अभिनेत्री नुसरत इस्राइल युद्ध में लापता, इंडस्ट्री में हड़कंप

क्यों बनाए जा रहे हैं कैदी?

कहा जा रहा है कि हमास के लड़ाकों द्वारा लोगों को कैद में रखा जा रहा है ताकि वे इजराइल सरकार से अपनी मांग पूरी करवा सकें। खबर है कि इजराइल की जेल में कुछ फिलिस्तीनी कैदी हैं। इसलिए हमास फिलिस्तीनी कैदियों के मांग के बदले में इजराइली नागरिकों को अपनी कैद में रख सकता है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हमास ने लड़ाकों ने अब तक 30 से अधिक इजराइली नागरिकों को कैद कर लिया है। Israel- Palestine Conflict

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...