Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच आए दिन मुठभेड़ हो जाती है। गुरुवार को घाटी के उरी सेक्टर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें-Sarkari Job: 10वीं पास भी कर सकते हैं ISRO में नौकरी के लिए आवेदन, मिलेगी 60000 से ज्यादा सैलरी…
Jammu Kashmir Encounter (Bekhabar.in): घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना का अभियान लगातार चल रहा है। गुरुवार को भी भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, गुरुवार को कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन काली चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकी बशीर अहमद मलिक को मौत के घाट उतार दिया। इस एनकाउंटर में बशीर का साथी अहमद गनी शेख भी मारा गया।
इन दिनों घाटी में सेना के जवान आतंकी ढांचे और आतंकी समर्थकों की कमर तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन ले रही है। जानकारी मिल रही है कि उरी सेक्टर में कुछ आतंकियों की घुसपैठ की सेना को विशेष सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने 15 नवंबर को संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी।