Jayant Chaudhary in Muzaffarnagar: Bhokarhedi- राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी आज नगर पंचायत भोकरहेड़ी मुजफ्फरनगर में है। मुजफ्फरनगर के सावटू और भोकरहेड़ी में आज रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह का हार्दिक स्वागत किया जाएगा। चौधरी जयंत सावटू में स्थित स्टेडियम में नींव रखेंगे, जबकि भोकरहेड़ी कॉलेज में एक जनसभा आयोजित की जाएगी।
Jayant Chaudhary in Muzaffarnagar
रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर (गुड्डू) ने बताया कि सावटू में कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को लेकर रालोद नेता पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने तैयारियां कर ली हैं। गांव में सांसद निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया ढाई करोड़ रुपये चौधरी जयंत सिंह देंगे। उन्होंने स्टेडियम के लिए पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 15 लाख रुपये दिए हैं। स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर, ढिढावली, नूनाखेड़ा, कुटबा, कुटबी, दुलेहरा, सिसौली सावटू, हड़ौली, खेड़ी सुड़ियान, अलावलपुर माजरा, हड़ौली माजरा, मुंडभर, चरोली, अटाली, बुदीना कलां, मोहम्मदपुर मार्डन सालाखेड़ी, अलीपुर कलां गांव के युवाओं को लाभ होगा।
रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर (गुड्डू) ने बताया कि इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण रालोद अध्यक्ष करेंगे। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान और अमित ठाकरान ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम, विदित मलिक, जगपाल प्रधान, अमित चौधरी, जगपाल मलिक, विकास मुखिया आदि मौजूद रहे। Jayant Chaudhary in Muzaffarnagar