Thursday, December 12, 2024

Swiggy Subscription: रिलायंस JIO की धांसू स्कीम, मुफ़्त कॉल, फ्री डाटा और अब नि:शुल्क डिलीवरी

JIO 866 Plan with Swiggy Subscription: टेलिकॉम कंपनिया अपने ग्राहकों के लिए नियमित अच्छी ऑफर प्रदान करती रहती है, जो उन्हें कंपनी के साथ जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस दौरान मुकेश अंबानी की Jio ने ऐसा कुछ किया है जिसने पहले तक किसी भी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। दरअसल, जियो ने 866 रुपए की शानदार योजना लॉन्च की है। जिसमें 84 दिनों के लिए फूड डिलीवरी सेवा Swiggy की मुफ्त सदस्यता शामिल है। Swiggy Subscription

ये भी पढ़ें- Reliance का JioMotive (2023) लॉन्‍च, आपकी कार नहीं होने देगा चोरी.. जानें प्राइस और खूबियां

Swiggy Subscription से क्या होगा फायदा?

  1. 149 रुपए से ऊपर के ऑर्डर पर 10 डिलीवरी फ्री।
  2. दूसरा फायदा ये कि 199 रुपए से ऊपर के 10 ऑर्डर पर भी कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा।
  3. तीसरा फायदा है कि अगर आप Instamart से ऑर्डर बुक करते हैं तो कोई भी टैक्स आपको नहीं चुकाना होगा। ये ऑफर 84 दिन के लिए है।
  4. चौथा फायदा ये है कि रेगुलर ऑर्डर करने पर 20 हजार Restaurants से 30 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये कि 866 रुपए के प्लान पर 50 रुपए का कैशबैक जियो की तरफ से मिल रहा है। यानी 816 का इफेक्टिव प्राइस इसके लिए रहा। Swiggy Subscription

ये भी पढ़ें- अब आपके फोन का बाल भी बांका न कर पाएंगे हैकर्स, सरकार दे रही है Free Bot Removal Tool, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

Swiggy Subscription: इस प्लान में आपको जियो क्या-क्या देने जा रहा है?

  1. अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 84 दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा मिल रहा है।
  2. साथ में ये डेटा 5G रहेगा, यानी खाने के साथ हाई स्पीड डेटा का मजा उठा सकते हैं।
  3. इन सभी के अलावा जिओ अपने सभी प्लेटफॉर्म जैसे जियो सिनेमा, जियो सावन, जियो टीवी का फ्री में एक्सेस देगा। Swiggy Subscription

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...