Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही मेहबूबा को ऐसी दर्दनाक मौत दी, जिसे सुनकर हर किसी को सदमा लगा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सिरफिरा प्रेमिका को लेकर अपने गांव आया था। उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद घर के आंगन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया, फिर घर पर ताला लगाकर फरार हो गया।
बीते रविवार को घर में दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्कवॉयड की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
Canada On Khalistan: भारत के एजेंट ने की खालिस्तानी नेता की हत्या- कनाडा सरकार
घर में दफनाया प्रेमिका का शव (Kanpur News)
खबर के मुताबिक कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में घनश्याम शुक्ला नाम का शख्स अंजलि नाम की महिला के साथ रहता था। दोनों पति-पत्नी के तौर पर रह रहे थे और 15 दिन पहले ही यहां पर रहने आए थे। घनश्याम को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। जिसके बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही दफना दिया। हालांकि उनकी शादी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। (Kanpur News)
15 दिन पहले गर्लफ्रेंड को लेकर आया था घर
ग्रामीणों ने बताया कि कानपुर की रहने वाली अंजली को घनश्याम अपने साथ घर पर रखता था और अपनी पत्नी बताता था। ग्रामीणों के मुताबिक घनश्याम अंजली को लेकर 15 दिन पहले आया था। दो दिनों तक अंजली दिखी थी। इसके बाद उसे नहीं देखा गया था। घनश्याम को अकेले ही देखा गया था, लेकिन इसके बाद वो घर में ताला लगाकर कब गायब हुआ इसकी भनक किसी को नहीं लगी। (Kanpur News)
India-Canada Relations: क्या अब भारत-कनाडा के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं ? यहाँ समझिए आसान भाषा में…
गड्ढे से महिला का कंकाल बरामद
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल के मुताबिक ककवन थाना क्षेत्र के उठ्ठा गांव से हमें एक सूचना प्राप्त हुई थी। एक कच्चा घर अंदर से बंद है। उस घर से बदबू आ रही है, हो सकता है कि वहां पर कोई लाश हो। पुलिस जब ताला तोड़ अंदर दाखिल हुई, तो उसने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने चारपाई हटाकर देखा कि मिट्टी बिखरी पड़ी थी। एक बोरा और प्लास्टिक की पन्नी से ढका हुआ था। पुलिस ने एक फिट की खोदाई कराई, तो गड्ढे से महिला का कंकाल दबा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या का कारण पूछ रही है। (Kanpur News)