Sunday, December 15, 2024

Congress-BJP Poster War: ’24’ के रण से पहले पोस्टर वॉर में ‘कठपुतली’ की एंट्री, राहुल गांधी को बीजेपी ये क्या कह दिया

Congress-BJP Poster War: इस साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर पूरे जोरों से पोस्टर वॉर में लगी हुई चल रहा हैं। एक तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ बताने वाला पोस्टर शेयर किया तो बीजेपी ने भी एक्स पर पोस्टर शेयर कर राहुल गांधी को ‘नए युग का रावण’ बता दिया।

पीएम मोदी को बताया कठपुतली (Congress-BJP Poster War)

सोशल मीडिया पर ये लड़ाई लगातार जारी है जिसमें अब कठपुतली की एंट्री हो गई है। दरअसल कांग्रेस ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें पीएम मोदी को अडानी की कठपुतली की तरह दिखाया गया है। ऐसा पहली बार नहींं है कि जब कांग्रेस या विपक्ष ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया हो।

राहुल गांधी को बताया जॉर्ज सोरोस की कठपुतली (Congress-BJP Poster War)

पीएम के पोस्टर के बाद बीजेपी ने भी सटीक जवाब देते हुए एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी को अरबपति जॉर्ज सोरोस की कठपुतली के तौर पर दिखाया है। इससे पहले सोरोस पर कई बार वैचारिक कारणों से कई देशों की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लग चुका है।

दूसरी तरफ देशभर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के ‘नए युग के रावण’ पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

Danish Ali 2024 में कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव ?

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...