Congress-BJP Poster War: इस साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर पूरे जोरों से पोस्टर वॉर में लगी हुई चल रहा हैं। एक तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ बताने वाला पोस्टर शेयर किया तो बीजेपी ने भी एक्स पर पोस्टर शेयर कर राहुल गांधी को ‘नए युग का रावण’ बता दिया।
Highlights
पीएम मोदी को बताया कठपुतली (Congress-BJP Poster War)
सोशल मीडिया पर ये लड़ाई लगातार जारी है जिसमें अब कठपुतली की एंट्री हो गई है। दरअसल कांग्रेस ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें पीएम मोदी को अडानी की कठपुतली की तरह दिखाया गया है। ऐसा पहली बार नहींं है कि जब कांग्रेस या विपक्ष ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया हो।
इनकी डोर उसके हाथ में है pic.twitter.com/Fl4aW7ZmxN
— Congress (@INCIndia) October 6, 2023
राहुल गांधी को बताया जॉर्ज सोरोस की कठपुतली (Congress-BJP Poster War)
पीएम के पोस्टर के बाद बीजेपी ने भी सटीक जवाब देते हुए एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी को अरबपति जॉर्ज सोरोस की कठपुतली के तौर पर दिखाया है। इससे पहले सोरोस पर कई बार वैचारिक कारणों से कई देशों की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लग चुका है।
Puppet in the hand of foreign powers… pic.twitter.com/PKeR0yhUmD
— BJP (@BJP4India) October 6, 2023
दूसरी तरफ देशभर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के ‘नए युग के रावण’ पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।