Kerala Bomb Blasts: केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों(Kerala Bomb Blasts)को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी ली। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उसने खुद की पहचान मार्टिन बताई और दावा किया कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि संगठन की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-अब मेरठ से होकर गुजरेगी कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन, ये है ट्रेन का नया शेड्यूल और अन्य डिटेल
इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कानून-व्यवस्था एमआर अजित कुमार ने बताया कि विस्फोटों (Kerala Bomb Blasts) में एक महिला की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। डोमिनिक मार्टिन नाम के व्यक्ति ने त्रिशूर जिले के कोडकारा थाने में आत्मसमर्पण किया है और उसका दावा है कि उसने ही विस्फोट किया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं