Thursday, November 14, 2024

Khatauli News: मुजफ्फरनगर के खतौली में करोड़ों की लूट से मचा हड़कंप, क्या है पूरा मामला क्लिक कर पढ़ें?

Khatauli News: नगर खतौली देहाती क्षेत्र के लोगों को जल्दी करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर, एक दावेदार कथित एजेंट ने उन्हें एक धोखाधड़ी कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। अब इस कंपनी के ठग संचालकों के भागोड़े होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं, लेकिन यह एजेंट ने एक वीडियो के माध्यम से निवेशकों को यह आश्वासन दिया है कि उनका पैसा सुरक्षित है। Khatauli News

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: निर्वाल हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, पित की थैली के ऑपरेशन में काट दी बड़ी आंत, पत्नी बोली- मेरे पति को करने खाने…

Khatauli News: ‘हल्दी लगे ना फटकी रंग चढ़े चौखा’

जानकारी के अनुसार ‘हल्दी लगे ना फटकी रंग चढ़े चौखा’ की तर्ज़ पर जल्दी अमीर बनाने वाली एक फर्जी कंपनी के भागने की अफवाहों का बाज़ार गर्म होने से इसमें अपना रुपया निवेश करने वाले नगर और खतौली ग्रामीण क्षेत्र भूड़ के रहने वाले कुछ लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश व गोवा में फॉरेक्स (विदेशी मुद्रा) ट्रेडिंग करने के लिए कुछ शातिरों ने करीब ढाई साल पहले केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में क्यूएफएक्स के नाम से एक कंपनी का पंजीकरण करवाया था। दूसरी ओर यह भी चर्चा हो रही है कि समुदाय से जुड़ी हुई दावेदार कंपनी के संचालक ने अपना नाम और धर्म बदलकर, मासूम लोगों को ठगने का काम किया है। इस नकली कंपनी के एजेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल करके निवेशकों को पांच दिसंबर तक खातों में प्रॉफिट की किस्त का रुपया आने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: किसान नेता युद्धवीर दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, सभी टोल पर चक्का जाम के आदेश, क्या है पूरा मामला?

Khatauli News: हिमाचल में 210 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

आपको बता दें 20 जुलाई 2021 को कंपनी की स्थापना हुई थी। इस समय जब कंपनी को पंजीकृत किया गया था, उस समय उसने व्यापार सहायता सेवाएं शुरू की थीं। हिमाचल के मंडी जिले के तीन ठग कंपनी के निदेशक थे। रिपोर्ट्स के अनुसार हिमाचल में 210 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले के बाद इन तीनों ठगों ने दुबई की ओर रुख की। यह कहा गया है कि एक फर्जी कंपनी के नेटवर्क से जुड़े खतौली ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति ने लोगों को इस तरह बहकाया कि उन्हें पांच साल में सवा करोड़ रुपए कमाने का एक अच्छा मौका मिलेगा और उसने उन्हें फर्जी कंपनी से जोडऩे के लिए प्रेरित किया था। Khatauli News

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के पीड़ित छात्र को 200 रुपये परिवहन खर्च, TISS मुंबई की टीम ने लिया जायजा…आगे हुआ ये?

निवेशकों को नवंबर महीने की लाभ किस्त नहीं मिली

इसमें उल्लेखनीय है कि क्यूएफएक्स कंपनी के जालसाजी फर्जीवाड़े के बाद निवेशकों को नवंबर महीने की लाभ किस्त नहीं मिली, जिससे उनमें अपने पैसे को डूबने का खतरा बना हुआ है। निवेशकों द्वारा आरोपित ऐजेंट दावा करता है कि फरार संचालकों के साथी एल चौधरी ने एक नई कंपनी बनाई है और सभी नियंत्रणों को अपने हाथों में ले लिया है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से यह विचार किया जा रहा है कि एल चौधरी वही व्यक्ति हैं, जो पूर्व में समुदाय से जुड़े हुए थे और जिनका नाम लखनऊ के नवाबों की तरह प्रमुख है। कहा जा रहा है कि एक कथित एजेंट द्वारा सोशल मीडिया पर दावे के बाद कंपनी से जुड़े निवेशकों की नजऱ पांच दिसंबर पर लग गई है। Khatauli News

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...