Lalit Jha: ललित झा और नीलाक्ष के बीच मोबाईल फोन पर बातचीत का चैट वायरल हुआ है। ललित झा खुद को एक एनजीओ संचालक बताता है। नीलाक्ष भी इस एनजीओ का सदस्य है। देश की संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गृहमंत्रालय पूरी तरह एक्शन में है। ललित झा फरार है, एसआईटी की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।
Lalit Jha: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गृह मंत्रालय जांच में जुट गया है। सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा की इस गंभीर चूक की हर एंगल से जांच कर रही हैं। इस बीच जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड ललित झा हो सकता है जो कि फरार चल रहा है। ललित झा को पकड़ने के लिए SIT की दो टीमें लगी हैं। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि ललित झा ने कोलकाता के रहने वाले अपने करीबी नीलाक्ष को संसद की इस घटना का वीडियो भी भेजा था और साथ ही उसे वीडियो शेयर करने के लिए भी कहा था।
मास्टरमाइंड हो सकता है ललित झा (Lalit Jha)
सूत्रों का कहना है कि फरार चल रहा ललित झा इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड हो सकता है। अभी तक किसी का फोन रिकवर नहीं हो पाया है। फोन मिलने से कई सवाल सुलझ सकते हैं। अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। UAPA के तहत इन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।
संसद भवन में एंट्री को लेकर सुरक्षा कड़ी
बुधवार को संसद की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद आनन-फानन में नए संसद भवन में एंट्री को लेकर तत्काल प्रभाव से कई बदलाव कर दिए गए हैं। संसद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल विजिटर्स की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। साथ ही सांसदों, स्टाफ, पत्रकारों की एंट्री के लिए अलग से गेट बना दिया गया है। साथ ही दर्शक दीर्घा के चारों ओर ग्लास की शील्ड लगाने का फैसला लिया गया है। और संसद में अब जल्द ही बॉडी स्कैन मशीन लगेंगी इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं