Friday, November 15, 2024

Lappu Sa Sachin : सचिन को ‘लप्पू सा’ कहने वाली महिला पर केस करेगी सीमा हैदर ?

Lappu Sa Sachin: अवैध रूप से कई देशों की सीमा लांघकर पाकिस्तान से भारत 4 बच्चों की मां सीमा हैदर अब भारत के लोगों को आँख दिखा रही है, एक पड़ोसी महिला द्वारा सचिन को Lappu Sa Sachin कहना सीमा को इतना अखर गया है कि अब वह अपने पति के बारे किसी से भी दो शब्द सुनना नहीं चाहती।

महीनों से सीमन हैदर के चर्चे भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हो रहे हैं पिछले कुछ दिनों पहले सचिन की पड़ोसी महिला मिथिलेश भाटी बहुत तेजी से वायरल हुई इसकी बजह थी कि उसने सचिन के बारे में एक डायलॉग बोल दिया जिसमें उसने सीमा के पति सचिन को ‘लप्पू सा’ कह डाला ।

 सीमा हैदर ने सचिन को लप्पू कहने वाली महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, सीमा के वकील के अनुसार, सचिन के ‘बॉडी शेमिंग’ को लेकर सीमा हैदर मिथिलेश भाटी के खिलाफ मानहानी का केस दर्ज करा सकती है।

सीमा की पड़ोसी महिला मिथिलेश भाटी ने सचिन को लेकर एक अटपटा बयान दे दिया था, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया था। महिला ने सचिन को ‘लप्पू सा’, ‘झींगुर सा’ कह दिया था। अब , इस मामले में सीमा द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद मिथिलेश भाटी ने अपनी सफाई दी है।

Lappu Sa Sachin: मिथिलेश भाटी बोलीं- मैंने किसी का अपमान नहीं किया

सचिन को लप्पू कहने वाली मिथिलेश भाटी ने कहा कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कई लोग मुझे भी ‘लप्पी सा’ कहते हैं, लेकिन मैंने तो आजतक कभी किसी का बुरा नहीं माना और जो भी मैंने कहा है, वो किसी का अपमान करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Lappu Sa Sachin : बता दें कि सीमा के भारत आने के बाद लगातार सचिन के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहता था इसी दौरान मीडिया कर्मी पड़ोसियों की राय जानने के लिए उनसे बातचीत करते थे इसी दौरान ही मीडिया के सामने मिथिलेश भाटी ने यह प्रतिक्रिया दी थी उसके बाद से अपने इस बयान से ही भाटी मीडिया में छा गई। इस डायलॉग की तर्ज तर्ज पर कई मीम्स भी बनाए गए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...