Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा के लिए साल 2023 अलग-अलग सेगमेंट में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हालांकि, कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन पर रहा है जो अच्छे कैमरे, डिजाइन और 5G कनेक्टिविटी से लैस हैं। कंपनी ने अब भारत में अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन, लावा ब्लेज 2 5G को पेश किया है जिसकी शुरूआती कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है।
लावा ब्लेज 2 5G में एक ग्लास बैक डिजाइन, एक रिंग लाइट और कई फीचर्स के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर है। अगर आप Lava Blaze 2 5G के साथ नहीं जाना चाहते तो POCO M6 Pro 5G भी खरीद सकते हैं। ये फोन भी फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में मिल रहा है। तो चलिए इन दोनों फोन के फीचर्स जानकर खुद ही तय कर लीजिए आपके लिए कौन-सा बेस्ट है। (Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G)
Lava Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशंस (Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G)
पहले अगर हम लावा ब्लेज 2 5G की बात करते हैं तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर है, जो एंड्रॉइड 14 में अपग्रेड के वादे के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है और साथ ही दो साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं। फोन को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। ब्लेज 2 5G में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ IPS पंच होल डिस्प्ले है।
ये भी पढ़ें- IPhone के मालिक की मौत होने के बाद कैसे अनलॉक करें डिवाइस?
Lava Blaze 2 5G के फीचर्स
लावा के इस फोन के कैमरा की बात करें तो लावा ब्लेज 2 5G में 50MP रियर कैमरा और सेल्फी लेने के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में फिल्म, SLOMO, टाइमलैप्स, UHD, GIF, ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रेट, AI और इंटेलिजेंट स्कैनिंग जैसे मोड मिलते हैं।
POCO M6 Pro 5G के फीचर्स
पोको (Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G) की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 Octa core Processor, 4 GB RAM, 6.79 LCD Display, Dual SIM,2 MP Rear Camera,8 MP Front Camera,5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
ये भी पढ़ें- एक कोड से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, ऐसे फंसाते हैं स्कैमर्स?
वैसे तो फीचर्स के मामले में POCO M6 Pro 5G लावा ब्लेज 2 5G को कड़ी टक्कर देता है। दोनों की कीमत भी एक जैसी है। लेकिन अगर आप आप चीनी ब्रांड के साथ नहीं जाना चाहते तो बिना सोचे-समझे लावा ब्लेज 2 5G को खरीद सकते हैं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं