Sunday, December 15, 2024

Little Girl Dance Video: भाई की शादी में चोट्टी घुमा-घुमाकर नाची 9 साल की बच्ची, लोग बोले- इसके सामने “सपना चौधरी” भी फेल

Little Girl Dance Video: आपने अधिकांश फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म पर हरियाणवी बच्चे/बच्चियों का डांस वीडियो तो देखा ही होगा लेकिन अब देखिए नन्ही सी पंजाबी गर्ल का जोरदार डांस, जिसने जोरदार परफॉरमेंस से तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया है।

बड़ी खबर – सम्राट मिहिर भोज की जयंती यात्रा में बवाल, विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से ज्यादा गिरफ्तार

एक से बढ़कर एक धांसू स्टेप्स (Little Girl Dance Video)

पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 9 साल की बच्ची ने अपने डांस से ऐसा हंगामा मचाया कि लोग प्रसिद्द हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भी भूल गए। पंजाबी गर्ल ने एक से बढ़कर एक धांसू स्टेप्स किए जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वीडिओ यहाँ देखें

ये वीडियो बच्ची के कजन भाई की शादी का बताया जा रहा है जो यूट्यूब (YouTube Video) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। आपको बच्ची का डांस वीडिओ कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...