हापुड़ में छिपकली बिरयानी: हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। धौलाना में बस अड्डे के निकट चिकन बिरयानी में छिपकली निकलने से ग्राहकों के होश उड़ गए। बिरयानी खा रहे लोगों का दावा है कि बिरयानी में छिपकली निकली है। धौलाना थाने में दुकानदार के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। ग्राहकों ने बिरयानी बेचने वाले के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
यह भी पढ़ें-गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला का भूमि पूजन हुआ, जानिए इस बार क्या है खास…
हापुड़ में छिपकली बिरयानी: यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार को बझेड़ा खुर्द के पीयूष कस्बा धौलाना में डेयरी के सामने मुल्लाजी कि मशहूर दुकान पर अपने मित्र के साथ बिरयानी खाने पहुंचे थे। उनका आरोप है कि बिरयानी खाने के दौरान हुए जब आधी प्लेट रह गई तो बिरयानी में एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी। छिपकली देखकर उनके होश उड़ गए। जब यह पता लगा तो, अन्य ग्राहकों ने भी बीच में ही बिरयानी फेंक दी।
इस दौरान किसी ने इस मामले की वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ग्राहकों ने बिरयानी में छिपकली निकलने के बाद तहरीर देते हुए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि मिलावट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्र में मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं