Longest bridge of Uttar Pradesh: आज का सवाल है कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल कौन-सा है। तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट सेतु है।
यह भी पढ़ें- Poorest District Of Up: उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिला कौन सा है?
Longest bridge of Uttar Pradesh: किस नदी पर बना है यह पुल
बता दें कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल सरयू नदी पर बना हुआ है। सरयू नदी के किनारे पर ही उत्तर प्रदेश का सबसे धार्मिक शहर यानि कि राम की नगरी अयोध्या बसा हुआ है।
Longest bridge of Uttar Pradesh: पुल की लंबाई कितनी है
यूपी के सबसे लंबे पुल (सेतु) की लंबाई की बात करें, तो इसकी कुल लंबाई 3760 मीटर यानि 3.7 किलोमीटर है। ऐसे में यह नदी के एक बड़े भाग से होकर गुजरता है।
यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे चैनल में पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAeAJ4KbYMRp2sdo80J