Saturday, December 14, 2024

Lucknow News: ‘प्लीज भगवान मुझे बचा लो’, 20 मिनट तक कैमरे के सामने हाथ जोड़कर चिल्लाती रही मासूम

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक स्कूली बच्ची एक लिफ्ट में फंस गई थी। उसका बचाव करने में करीब 20 मिनट लगे। इस दौरान वह बच्ची कभी-कभी लिफ्ट में लगे कैमरे की तरफ हाथ जोड़कर खुद को बाहर निकालने की कोशिश करती और कभी अपने पैर से लिफ्ट के गेट पर किक मार रही थी। बच्ची को रेस्क्यू करने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह पूरी तरह पसीने से भीगी हुई थी और बहुत घबराई हुई थी। (Lucknow News)

ये भी पढ़ें- मौसम का हाल: निकाल लीजिए कंबल और रजाई! NCR में तेजी से गिरने वाला है पारा…

फ्लोर पर पहुंचने के लिए लिया लिफ्ट का सहारा (Lucknow News)

दरअसल, यह घटना लखनऊ स्थित गुडंबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जनेश्वर अपार्टमेंट के अंदर घटी। यहाँ पर अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर 1105 फ्लैट नंबर में आशीष अवस्थी और उनका परिवार निवास करता है। आशीष अवस्थी कोचिंग केंद्र चलाते हैं और वे अपने विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं। उनकी 8 साल की बेटी हर रोज स्कूल से वापस आने के लिए बुधवार को घर लौट रही थी। उसने अपने फ्लोर पर पहुंचने के लिए लिफ्ट का सहारा लिया। (Lucknow News)

फिर, कुछ सेकेंडों के बाद लिफ्ट बंद हो गई और बीच में अटक गई। इसके बाद बच्ची बचाव के लिए चिल्लाने लगी। लिफ्ट में एक कैमरा लगा हुआ था। जिससे दिख रहा था कि बच्ची बुरी तरह से परेशान है। वह लिफ्ट से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुल रहा था।

ये भी पढ़ें- Oneplus Flipkart Sale: 16GB रैम वाले OnePlus फोन पर 10,000 रुपए की तगड़ी छूट

हाथ जोड़कर, किक मारकर बोली – “मुझे बाहर निकालो”

कैमरे के सामने बच्ची अपने हाथ जोड़ती है और खुद को बाहर निकालने के लिए गुहार लगाती है। वह पसीने से भिग जाती है। बच्ची लिफ्ट की दीवारों पर जोरदार किक मारती है और खूब चिल्लाती है। यह सब करीब 20 मिनटों तक चलता रहता है, लेकिन बच्ची बाहर नहीं निकल पाती है। करीब 20 मिनटों बाद लिफ्ट काम करने लगती है और बच्ची फिर अपार्टमेंट के बेसमेंट में पहुँचती है, जहाँ उसको बचाया जाता है। (Lucknow News)

ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स में गोल्ड लाने वाली Parul Chaudhary के घरवालों ने जीत पर क्या कहा..देखिए

मेंटेनेंस टीम की लापरवाही

अपार्टमेंट में रहने वाले अजय सिंह के अनुसार, 5 मिनट के अन्दर कई बार बिजली चली गई थी। इसके कारण लिफ्ट बंद हो गई और एक बच्ची वहाँ फंस गई। वह बहुत डरी हुई थी। अपार्टमेंट के निवासी ने बताया कि लिफ्ट की सही से देखभाल नहीं की जा रही है। मेंटेनेंस टीम की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। (Lucknow News)

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...