Madurai Fierce Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास रामेश्वरम जा रही ट्रेन की प्राइवेट बोगी में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग झुलस चुके हैं। मरने वाले लोग उत्तर प्रदेश के हैं।
खबर में पढ़ें…
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी और इसमें आग लग गई। इसके बाद सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। ट्रैन के सिर्फ प्राइवेट कोच में ही आग लगी। दूसरे कोच तक आग फैलने से बचा लिया गया।
यात्री, सिलेंडर लेकर सफर कर रहे थे
दरअसल कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर रहा, जिसे अवैध तरीके से लेकर यात्री सफर कर रहे थे। रेलवे ने बताया कि IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर पूरी तरह रोक है। इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। Madurai Fierce Fire में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Madurai Fierce Fire में फंसे लोगों ने लगाई मदद की गुहार
जैसे ही ट्रेन में आग लगी तो लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। हालांकि थोड़ी देर बाद ये आवाज शांत हो जाती है। फायर इस्टींग्यूशर और रेलवेकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
Madurai Fierce Fire के मृतकों के परिवार को मुआवजा
बता दें कि Madurai Fierce Fire मदुरै रेलवे यार्ड पर खड़ी प्राइवेट बोगी में लगी आग, अब तक 10 लोगों की मौत लपटें बढ़ती देख रेलवे ने अलग-बगल की बोगियों को अलग किया ताकि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके। हालांकि आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है। हादसे में मरने वालों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।