Sunday, December 15, 2024

Maharashtra Hospital: अस्पताल में दवाओं की कमी से 31 मौत! जानिए कौन है वजह ?

Maharashtra Hospital: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजात समेत 31लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल के डीन ने दवाओं और मेडिकल स्टाफ की कमी को इसके पीछे की वजह बताई है। डॉ. शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन ने कहा कि पिछले 24 घंटे हुई 31 मौतों में 12 की मौत अलग-अलग बीमारियों और ज्यादातर मौतें सांप के काटने से हुई हैं।

उन्होंने बताया कि कई स्टाफ के ट्रांसफर की वजह से वो परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूर-दूर से मरीज यहां आते हैं। कुछ दिनों से यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। डीन ने बताया कि एक हाफकिन इंस्टिट्यूट है और हमें उनसे दवाएं खरीदनी थीं लेकिन बजट की वजह से हो नहीं पाया। लेकिन हमने लोकल से दवा खरीदी और मरीजों को दी।

West Up को अलग राज्य बनाने की मांग पर भड़के संगीत सोम, जानिए क्यों कहा मिनी पाकिस्तान?

सीएम एकनाथ शिंदे ने यह बयान दिया

अस्पताल में हुई मौत की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है । उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा व मुंबई में पत्रकारों से कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी ली जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गांधी ने BJP पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 31लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, लेकिन बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं ? भाजपा की नज़र में ग़रीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...