Thursday, November 14, 2024

Muzaffarnagar Railway Station: मंसूरपुर-खतौली रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा युवक, बड़ा हादसा टला

Muzaffarnagar Railway Station: मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर और खतौली के बीच देर शाम बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि एक युवक ट्रेन के ट्रैक पर बाइक से जा रहा था और फिर ट्रेन को आता देख ट्रैक पर ही बाइक को छोड़कर भाग गया। इस दौरान बाइक ट्रेन के इंजन से टकरा गई और इसके परिणामस्वरूप बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई।

Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का फर्स्ट लुक, पब्लिक हुई पागल

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का किया प्रयास (Muzaffarnagar Railway Station)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को मंसूरपुर क्षेत्र में रेलवे किलोमीटर 105/15 के पास एक युवक अपनी बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी समय, नई दिल्ली से पंजाब के जालंधर सिटी की दिशा में जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आई। घबराहट में युवक ने अपनी बाइक को ट्रेन के ट्रैक पर ही छोड़ दिया और किनारे जा कूदा। बाइक ट्रेन के इंजन से टकरा गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया। इसके बाद मंसूरपुर से लेकर खतौली, मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सूचना दी गई। तुरंत रेलवे सुरक्षा फोर्स और राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। (Muzaffarnagar Railway Station)

Oneplus Flipkart Sale: 16GB रैम वाले OnePlus फोन पर 10,000 रुपए की तगड़ी छूट

इस दौरान, ट्रेन कुछ देर के बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गई। आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लिया है। इस पर कोई पंजीकरण नंबर नहीं है। आरपीएफ ने बताया कि वे युवक की खोज कर रहे हैं। उधर स्टेशन मास्टर सचिन कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन के सामने बाइक आने की घटना की जानकारी मिली है। इस संबंध में सभी कार्रवाई मंसूरपुर स्टेशन से की गई है। Muzaffarnagar Railway Station

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...