Malaika Arora Walk Video: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की डकवॉक फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी मशहूर हो चुकी है। कॉमेडियन भारती सिंह से लेकर होस्ट मनीष पॉल तक मलाइका की वॉक पर उनके सामने ही चुटकी लेते दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन मलाइका इसे ट्रोल के बजाय कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लेती हैं। इस प्रकार मलाइका अपने प्रशंसकों को मनोरंजन करने और अपनी अनूठी पहचान बनाने के लिए इस चरण को अपनी सिग्नेचर वॉक बनाने का प्रयास कर रही हैं। हाल ही में, मलाइका के एक आयोजन के दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया। इस अवसर पर उनके कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। Malaika Arora Walk Video
ये भी पढ़ें- Karachi to Noida: सीमा हैदर पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर लॉन्च, भारत की ही बताया जासूस, मचा बवाल
ये अर्जुन भैया का रात वाला कमाल है – Malaika Arora Walk Video
इन पिक्चर्स और वीडियो के सामने आने से एक बार फिर से मलाइका की दिखाई देने वाली लुक्स और उनकी हिप्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जहां बहुत सारे लोग उनके इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, वहीं कई उपयोगकर्ताओं ने मलाइका पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। मलाइका के इन वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग एक से बढ़कर एक दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये बैक साइड इतना क्यों निकाल कर चलती है?” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ये अर्जुन भैया का रात वाला कमाल है” इसके साथ ही एक शख्स ने मलाइका की डक वॉक को ट्रोल करते हुए लिखा, “अर्जुन भैया ने कर दी ऐसी हालत, चलना भी दुश्वार।” Malaika Arora Walk Video
ये भी पढ़ें- Yash as Ravan: रणबीर कपूर की रामायण में KGF वाले यश बनेंगे रावण,सनी देओल हनुमान, देखिए फोटो
बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपनी फिल्मों ये वर्क से ज्यादा अपने फैशन गेम और फिटनेस को लेकर छाई रहती हैं। इसके साथ ही हसीना की लव लाइफ के भी बी टाउन में सबसे ज्यादा चर्चे होते हैं। मलाइका का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा उनकी एक से बढ़कर एक हॉ;ट बो;ल्ड और से;क्सी तस्वीरों से पटा दिखाई देता है। Malaika Arora Walk Video
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं