Apple का बड़ा धमाका: हाल ही में Apple ने एक स्पेशल इवेंट की घोषणा की है, जो 31 अक्टूबर को होगा। इस इवेंट के लिए एप्पल ने ‘Scary Fast’ टैगलाइन का उपयोग किया है, और ये एक वर्चुअल इवेंट होगा। मीडिया को ऑफिशियली आमंत्रित किया गया है और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com पर की जाएगी।
एप्पल लॉन्च इवेंट का समय (Apple का बड़ा धमाका)
बता दें कि ये इवेंट 30 अक्टूबर को 5PM PT को होने वाला है, जो भारतीय समयानुसार 31 अक्टूबर के करीब 5:30AM पर होगा। आमतौर पर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को सुबह लॉन्च करती है लेकिन फिलहाल Apple ने तय नहीं किया है कि इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें– Apple Watch Series 9 Vs Series 8: कौन-सी वॉच में है कीमत से ज्यादा फीचर्स
इवेंट में क्या कुछ होगा खास
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नए iMac और MacBook Pro की लॉन्च योजना बना रखी है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में iMac और MacBook Pros की सप्लाई ऑनलाइन और रिटेल स्टोर दोनों पर कम है। वे जल्द ही नए मॉडल्स के रूप में लॉन्च हो सकते हैं और कंपनी एक मैक संबंधित इवेंट को महीने के आखिर में आयोजित कर सकती है।
क्या आएगा नया प्रोसेसर? (Apple का बड़ा धमाका)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने 2021 में 24-इंच iMac को लॉन्च किया था, जिसमें नए डिजाइन और M1 चिप थी। अब दो साल बाद कंपनी को iMac को अपग्रेड करना चाहिए। इसका एक संकेत “Scary Fast” टैगलाइन है। इस इवेंट में कंपनी M3 प्रोसेसर पेश कर सकती है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं