Fake Inspector: दो युवतियों से शादी रचा उनसे लाखों रूपये हड़पने के मामले में मुज़फ्फरनगर पुलिस ने एक स्वयंघोषित दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस फर्जी दारोगा ने अपनी पहली पत्नी को बगैर तलाक दिए दूसरी युवती से शादी कर ली थी। इसके बाद उनसे दूसरी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक दे दिया।
Earthquake: क्यों आते हैं भूकंप और कैसे मापी जाती है तीव्रता? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
दारोगा बताकर प्रेम जाल में फंसाया (Fake Inspector)
मुज़फ्फानगर के नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने मीडिया बातचीत में बताया कि, लाडली पुत्री स्व. जुबैर निवासी ए ब्लाक मकान नंबर 653 जेजे कालोनी बवाना दिल्ली ने गत दिनों एसएसपी संजीव सुमन से शिकायत की थी कि मखियाली गांव निवासी तासीन चौधरी ने उसे आरपीएफ का फर्जी दारोगा बताकर प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर ली थी और उससे साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए थे। आरोप था कि उसे तलाक दिए दी बिना आरोपित तासीन ने दूसरी युवती से निकाह कर लिया। (Fake Inspector)
West Up को अलग राज्य बनाने की मांग पर भड़के संगीत सोम, जानिए क्यों कहा मिनी पाकिस्तान?
आरोपी से फर्जी दस्तावेज बरामद
बता दें, मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर मुज़फ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना प्रभारी को आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम के गठन के लिए आदेश दिए थे। थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, एक सूचना के आधार पर गठित टीम ने मंगलवार को तासीन को भोपा बस अड्डे से एक काले बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया। बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से पुलिस की वर्दी, आरपीएफ का बैज, नेम प्लेट, एक फर्जी आई कार्ड, पुलिस की वर्दी पहने हुए कुछ फोटो मिले। जिसके बाद आरोपित युवक को हिरासत में लेकर मामलें से संबंधित पूछताछ की गई। (Fake Inspector)
LCD vs LED: LCD और LED में कौन सा लेना होगा फायदे का सौदा
तरक्कुम को भी फोन पर दिया तलाक
आरोपित से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी ने बताया, लाडली को धोखा देने के बाद आरोपित ने शाहपुर थानाक्षेत्र निवासी तरक्कुम से निकाह कर लिया था और उसके स्वजन से भी तीन लाख रुपये लिए थे और बाद में तरक्कुम को भी फोन पर तलाक दे दिया। थाना प्रभारी ने बताया, दोनों पीड़िताओं की शिकायतों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तासीन निवासी मखियाली गांव थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। (Fake Inspector)