Meerut: मेरठ के मोदीपुरम में काले रंग की स्कार्पियो कार में सवार युवकों ने हाईवे स्थित पल्हेड़ा फ्लाईओवर पर जमकर गर्दा काटा। उन्होंने तेज आवाज में गाने बजाए और खुलेआम डांस किया। खिड़की खोलकर स्टंट किए। कार पर भाजपा जिला मंत्री लिखा हुआ था। इसका वीडियो वायरल हो गया।

रविवार दोपहर बाद करीब दो बजे Meerut की तरफ से जा रही ब्लैक स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ युवक पल्हेड़ा फ्लाईओवर के ऊपर रुके। बाद में युवक तेज आवाज में गीत बजाकर डांस करने लगे। युवकों ने करीब बीस मिनट तक उत्पात मचाया।
यह भी पढ़ें- दिन हो या रात बेखौफ होकर ई-रिक्शा चलाती है मुरादाबाद की नजमा, कहा- योगी राज में डर नहीं लगता
कुछ राहगीरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, मगर वे नहीं माने। इसी दौरान कुछ राहगीरों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो में काले रंग की मेरठ (Meerut) नंबर वाली कार दिख रही है । इस पर भाजपा जिला मंत्री लिखा था।
युवक खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। एक कार सवार ने उन्हें रोककर कुछ बोला तो उल्टा उसे ही धमकी दे दी। करीब बीस मिनट बाद ये युवक वहां से गए। थाना प्रभारी राजेश कुमार कांबोज का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। वीडियो मंगाकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।