Thursday, December 12, 2024

Meerut ki Beti: मेरठ की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम, जीता 3 करोड़ का ये अवार्ड…

Meerut ki Beti: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना के एक गांव फिटकरी की एक बेटी ने अमेरिका में अपना परचम लहराया है, 18 वर्षीय इस लड़की का नाम छवि सिंह है। छवि सिंह ने एक बड़े स्तर की इंटरनैशनल परीक्षा पास की है जिसके बाद उसे अमेरिका के राज्य ओहियो स्थित ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स ने करीब तीन करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप के लिए चुना है। इस प्रोग्राम में चार वर्षीय डिग्री के अंतर्गत उनकी कॉलेज फीस, ट्यूशन फीस, आवास, भोजन और हेल्थ इंश्योरेंस का खर्च स्कालरशिप के तहत ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स द्वारा उठाया जाएगा।

अपने टैलेंट के दम पर 3 करोड़ का अमेरिकी अवार्ड जीतने वाली Meerut ki Beti ने बताया कि उनका चयन पर्यावरण, अंतरराष्ट्रीय राजनीति और ज्योतिष पाठ्यक्रम में हुआ है। पिता राजकुमार ने कहा कि उनकी बेटी का चयन अमेरिका के प्रतिष्ठित ओबेरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स, ओहियो में होने पर उन्होंने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। वहीं छवि ने इस सफलता के श्रेय पर कहा कि इसका श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है। छवि द्वारा 3 करोड़ की स्कॉलरशिप पाने पर गांव में खुशी और जश्न का माहौल है। आसपास के गांव वाले भी छवि के घर आकर मिठाइयां बांटने के साथ ही परिजनों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

ऐसे मिलता है स्कॉलरशिप का लाभ

यह स्कॉलरशिप ओबेरलिन कमिटमेंट स्कॉलरशिप के नाम से दी जाती है। कॉलेज द्वारा जारी पत्र और बयान के आधार पर, स्नातक के लिए एक वर्ष की अनुमानित ट्यूशन लागत $89,585 है। उम्मीदवारों का चयन ओबेरलिन कॉलेज की एक विशेष शाखा, ओबेरलिन वित्तीय सहायता पुरस्कार के माध्यम से किया जाता है। इसमें से लगभग 75,886 डॉलर अंतर्राष्ट्रीय अनुदान के रूप में 10,000 डॉलर ओबेरलिन कॉलेज अनुदान के रूप में और 2700 डॉलर कर्मचारी निधि के रूप में हर साल दिए जाते हैं। Meerut ki Beti छवि ने बीए के लिए चार कॉलेज एंट्रेंस दिए। उन्होंने ओबेरलिन कॉलेज और एक अन्य कॉलेज का एंट्रेंस क्लियर कर बड़ी सफलता हासिल की है।

93 प्रतिशत अंकों से पास की 12वीं की परीक्षा

बता दें कि मेरठ की होनहार बेटी छवि ने वर्ष 2022 में MIET पब्लिक स्कूल, गंगानगर मेरठ से 10वीं और स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, मवाना से 12वीं 93 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में बीए ऑनर्स में एडमिशन लिया। छवि ने बताया कि इसी बीच इंटरनेट पर सर्च के दौरान द डेक्सटेरिटी ग्लोबल ग्रुप के बारे में जानकारी मिली। इसके जरिए वह ओबेरलिन कॉलेज के पोर्टल से जुड़ गईं और उन्हें वहां विदेशी छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना के बारे में पता चला।

23 अगस्त को अमेरिका रवाना होगी Meerut ki Beti छवि

परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छवि 23 अगस्त को नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से अमेरिका के ओहियो के लिए रवाना होंगी। इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की पूरी तैयारी कर ली गई है। Meerut ki Beti छवि सिंह को कॉलेज की तरफ से ही फ़्लाइट का टिकट भी भेजा गया है।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पापा, मैं अभी जिंदा हूं’, चिता जलकर राख होने के बाद उसी बेटी ने किया वीडियो कॉल; क्षेत्र में मचा हड़कंप

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...