Meerut News: मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में जिला सर्कल कबड्डी संघ मेरठ के संयुक्त प्रयास से चल रही ब्लॉक स्तर की दो दिवसीय जिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान पत्नी (सरधना विधायक अतुल प्रधान), विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खिलाडी अशोक बिधूड़ी, कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार पवन शर्मा, जिला सर्कल कब्बडी संघ बिजनौर के जिला सचिव अरविन्द, जिला सर्कल कब्बडी संघ मेरठ के जिला सचिव डॉ० राहुल भाटी आदि मौजूद रहें। Meerut News
ये भी पढ़ें- भारत-साउथ अफ्रीका मैच भविष्यवाणी, टीम इंडिया पर हार का खतरा ?
इकला ने कुंडा को 29 -9 के भारी अंतर से हराया – Meerut News
प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबलों के आधार पर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हुई 20 टीमों के बीच रोमांचक कबड्डी देखने को मिली। बालक वर्ग में ममूरी और रुद्रा नानपुर के मैच में ममूरी ने मुकाबले को जीता, वहीं इकला और आईआईएमटी के बीच हुई भिड़त में इकला ने जीत दर्ज की। कुंडा को बाई मिलने की वजह से वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं इकला और ममूरी के बीच हुए सेमीफइनल मुकाबले को इकला ने 29-24 से जीतकर फाइनल में कुंडा के साथ खेलने का स्थान पक्का किया। फाइनल मैच कुंडा और इकला के बीच खेला गया, जिसमें इकला ने कुंडा को 29 -9 के भारी अंतर से हराकर मेरठ में पहली बार हुई ब्लॉक स्तर की सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता को अपने नाम किया। बालिका वर्ग में रुद्रा कॉलेज और दा क्लब के बीच हुआ जिसमें रुद्रा कॉलेज की टीम ने दा क्लब को 10-5 से हराकर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। Meerut News
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने दिया देश को धोखा, मच गई खलबली
विजेताओं को प्रमाण-पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया – Meerut News
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान पत्नी ( विधायक अतुल प्रधान), विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खिलाडी अशोक बिधूड़ी, कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार जिला सर्कल कब्बडी संघ बिजनौर के जिला सचिव अरविन्द, जिला सर्कल कब्बडी संघ मेरठ के जिला सचिव डॉ० राहुल भाटी ने प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी, मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों के साथ-साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को प्रमाण-पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। Meerut News
ये भी पढ़ें- India World Cup 2023: शाहिद अफरीदी ने इस टीम को बताया World Cup जीतने का दावेदार!
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा आज हर क्षेत्र में आगे – Meerut News
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान पत्नी (विधायक अतुल प्रधान) ने सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सर्कल कबड्डी के माध्यम से युवा अपने सपनों को उड़ान दे सकता है, क्योंकि आने वाले समय में सर्कल कबड्डी के लिए युवाओं में भी उत्साह और उमंग देखने को मिलेगा जो आज क्रिकेट के लिए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा आज हर क्षेत्र में आगे है, चाहे बिजनेस की बात हो, या खेल या फिर देश की सीमा, आगे उन्होंने कहा कि, ये छोटी-छोटी प्रतियोगिता ही खिलाडी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए खेलते समय मन में एक ही भावना हो कि, मुझे देश के लिए खेलना है। राष्ट्रीय खिलाडी अशोक बिधूड़ी ने सभी युवा खिलाडियों को भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा, यहां आकर बेहद ही ख़ुशी का अनुभव हुआ और इन सभी युवा खिलाडियों को इतने जुनून के साथ खेलते देखकर अपनी युवा अवस्था याद आ गई, उन्होंने सभी खिलाडियों को फिट रहने के लिए स्वस्थता का मंत्र देते हुए कहा कि, स्वस्थ खाना, सकरात्मक सोच, उच्च विचार आपके जीवन का आधार है। Meerut News
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: भारत से शर्मनाक हार के बाद छलका कप्तान जोस बटलर का दर्द, जानिए किस पर फोड़ा ठीकरा
यह आप सभी की परीक्षा का समय है
कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल ने सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दो दिनों में कबड्डी के बेहद ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। उन्होंने कहा कि, यह आप सभी की परीक्षा का समय है, क्योंकि जब एक विधार्थी की तैयारी को परखना होता है, तो आंतरिक परीक्षा करा के देखा जाता है कि विधार्थी बाह्य परीक्षा के लिए तैयार है या नहीं, ठीक वैसे ही आपके लिए यह कबड्डी की प्रतियोगिता है। कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव ने समापन के अवसर पर जिला सर्कल कबड्डी संघ मेरठ के आयोजकों को सफल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विजय हुई टीमों को बधाई और आशीर्वाद दिया। जिला सर्कल कब्बडी संघ बिजनौर के जिला सचिव अरविन्द ने युवा खिलाडियों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि, सर्कल कब्बडी हमारे उत्तर प्रदेश के लिए नया खेल है, क्योंकि आज तक हमने कबड्डी को चकोर मैदान में खेलते हुए देखा है। लेकिन हरियाणा, पंजाब और विदेशों में सर्कल कबड्डी का बहुत बोलबाला है। इसलिए सभी युवा जमकर खेले, दम भरकर खेले, सर्कल कबड्डी में बहुत संभावनाएं है। Meerut News
ये भी पढ़ें- Cricket in Olympic: अब ओलंपिक में क्रिकेट हुआ शामिल
ये रहें प्रतियोगिता रैफरी
जिला सचिव डॉ० राहुल भाटी ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को इवेंट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव व् कॉलेज के सहयोगी स्टॉफ का धन्यावद ज्ञापित करते हुए भूरी-भूरी प्रसंशा की। प्रतियोगिता सचिव मुनित गिरी, गौरव मावी और आनंद ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता रैफरी की भूमिका अंकित खटाना, आकाश, राहुल, सचिन नागर, मोनू, निभाई। वहीं ऑफिसियल के रूप में विक्रम सिंह, जॉनी बिधूड़ी, आरती यादव, ऋतिक, अंजलि, ज्योति आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज के प्रवक्तागणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। Meerut News
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं