Sunday, December 15, 2024

अपने ही बिछाए जाल में फंसी मेरठ पुलिस , CCTV ने खोली पोल…

मेरठ पुलिस: ये कहावत तो आपने सुनी होगी कि पुलिस रस्सी का सांप भी बना देती है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की ऐसी ही एक करतूत सामने आई है जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। आम तौर पर माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति किसी संकट में होता है या वह किसी स्थान पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है तो वहां अगर समय पर पुलिस पहुंच जाए तो उस व्यक्ति की जान में जान आ जाती है। यानी कि पुलिस से लोग मदद की उम्मीद करते हैं।

लेकिन मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में इसका उल्टा हुआ है मेरठ पुलिस अपने सारे काम छोड़कर एक शिक्षक के सामने संकट पैदा करने का ड्रामा रचती नजर आई।

यह है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मेरठ थाना खरखौदा क्षेत्र के खंदावली गांव से एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। मेरठ पुलिस ने एक शिक्षक अंकित त्यागी को उसके घर से अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। और उसे थाने ले गई। इतना सब कुछ करने वाले पुलिस वालों को नहीं पता था कि ऐसा करके उन्होंने अपने लिए जाल बिछा लिया है। क्योंकि घर में एंट्री करने से लेकर मेरठ पुलिस द्वारा रचे गए ड्रामे और मास्टर को घर से पकड़कर थाने ले जाने की पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें- बढ़ सकती है ₹2000 के नोट बदलने की डेडलाइन, 30 सितंबर से बढ़कर होगी नई तारीख!

CCTV फुटेज में सामने आई मेरठ पुलिस की करतूत

दरअसल CCTV की फुटेज में सामने आया कि दो सिपाही शिक्षक अंकित त्यागी के घर बिना किसी शिकायत या वारंट के जाते हैं घर में एंट्री करके शाम के समय अपने मोबाईल की टॉर्च जलाकर घर में इधर उधर घूमते हैं और साथ ही इस दौरान एक सिपाही किसी से लगातार फोन पर बात भी करता रहता है।

इसी बीच घर में घूमते हुए एक पुलिस कर्मी शिक्षक के घर खड़ी एक बाइक में अपनी जेब से निकालकर एक तमंचा रख देता है। और कुछ ही देर में अंकित त्यागी को डाट धमकाकर तमंचा रखने के आरोप में दोनों पुलिस वाले थाने ले जाते हैं। उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने जो हरकत की है वो CCTV में कैद हो गई थी।

दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया

इसके बाद शिक्षक अंकित त्यागी की बहन राखी रात में ही घर की महिलाओं के साथ पहले एसएसपीस से शिकायत की, लेकिन देर रात तक जब कुछ भी नहीं हुआ तो फिर IG नचिकेता झा के घर पहुंच गईं और घटना का पूरा सच बताया तो कुछ समय बाद शिक्षक को छोड़ दिया गया। फुटेज वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी देहात कमलेश बहादुर की जांच रिपोर्ट में सिपाहियों की गलती सामने आई है।

वहीं, आईजी मेरठ ने इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच मेरठ पुलिस के एसपी देहात कमलेश बहादुर कर रहे हैं।दरअसल, मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के खंदावली गांव में अशोक त्यागी के परिवार में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। और यह विवाद कोर्ट में विचाराधीन भी है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष के साथ मिलकर दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए इस तरह की साजिश रच डाली।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...