Friday, April 18, 2025

Meerut Pollution: मेरठ समेत आसपास के जिलों की हवा हुई खतरनाक, अब तो बरतें एहतिहात

Meerut Pollution: तापमान नीचे गिरने के साथ-साथ वायु की गुणवत्ता सूचकांक बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की हवा जहरीली होने के बाद मेरठ समेत हापुड़, गाज़ियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर में भी धुंध, धुंआ, धूल, स्मॉग का पूरा असर दिखाई दे रहा है। साथ ही इसके चलते यहाँ का प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। मेरठ में एक्यूआई का स्तर 346 रिकार्ड किया गया है। हवा के प्रदूषित होने से सांस के मरीजों के लिए तकलीफ बहुत ज्यादा बढ़ गई है। लोगों को सांस लेने में घुटन महसूस होने लगी है। अब आम लोग भी प्रदूषण से निजात पाने के लिए सार्थक कदम उठाने की बात करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-प्रदूषण के चलते अब इस राज्य में Odd Even System लागू, जानें क्या है नए नियम?

पश्चिम यूपी में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा और पंजाब में धान की पराली जलने के कारण प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रविवार को ग्रेप का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया। जिसका असर मेरठ में (Meerut Pollution) भी साफ दिखने लगा है। आज सुबह के समय पूरा शहर स्मॉग की चादर से लिपटा हुआ था। लगातार प्रदूषण में हो रहे इजाफे को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भवन प्रकाश यादव ने मेरठ के DM को पत्र लिखा है। मेरठ में कल सोमवार को प्रदूषण का स्तर जयभीमनगर में 369, गंगानगर में 335 और पल्लवपुरम में 333 एक्यूआई दर्ज किया गया।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...