Microsoft Surface Laptop Go 3 Laptop: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में सरफेस लैपटॉप गो 3 को लॉन्च किया। लॉन्च के साथ ही ये लैपटॉप ई कॉमर्स साइट अमेजन पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्टेड भी है। ये डिवाइस अगले महीने से रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स समेत चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए लिस्टेड कर दिया जाएगा।
Microsoft Surface Laptop Go 3 Laptop की कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस लैपटॉप को कई वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें सरफेस फॉर बिजनेस (Windows 11 Pro) के साथ आने वाले 8GB रैम + 128GB SSD वेरिएंट को 82,135 रुपये, 8GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट को 98,562 रुपये, 16GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट को 1,17,817 रुपये और 16GB रैम + 512GB SSD वेरिएंट को 1,33,884 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके सरफेस फॉर कंज्यूमर (Windows 11 Home) के साथ आने वाले 8GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट को 80,999 रुपये, 16GB रैम + 256GB SSD वेरिएंट को 1,00,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- क्या आप iSIM के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां डिटेल में समझिए
Microsoft Surface Laptop Go 3 Laptop पर ऑफर
कंपनी ने इस लैपटॉप को पेश करने के साथ ही प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। जो ग्राहक 8 नवंबर तक लैपटॉप को प्री-ऑर्डर करते हैं उनको 14,999 रुपये वाला मानार्थ मार्शल मेजर IV वायरलेस हेडसेट गिफ्ट के तौर पर मिलेगा। हालांकि ये 9 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Microsoft Surface Laptop Go 3 Laptop के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो कंपनी का कहना है कि सरफेस लैपटॉप गो 3 सबसे हल्का और सबसे पोर्टेबल सर्फेस लैपटॉप है। लैपटॉप में 12.4-इंच PixelSense टचस्क्रीन, फुल-साइज कीबोर्ड और टचपैड है। लैपटॉप इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर कार्य करता है।

ये लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसे लेकर कंपनी दावा है कि इसमें आपको 15 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है। ये डिवाइस डॉल्बी ऑडियो और डुअल स्टूडियो माइक के साथ ओमनी सोनिक स्पीकर और एक एचडी कैमरा के साथ आता है।
इस लैपटॉप की खास बात ये है कि ये एआई-पावर्ड टूल्स का भी सपोर्ट मिलता दिया गया है। खास बात ये है कि विंडोज कोपिलॉट आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आने वाले भारत के पहले सरफेस लैपटॉप में से एक है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं