Dinesh Khatik: उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री एवं मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा (Hastinapur Vidhansabha) से लगातार दूसरी बार विधायक दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके 5-कालिदास मार्ग स्थित आवास पर भेंट की। इस दौरान उनके साथ हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य नितिन खटीक भी मौजूद रहें। वही, दूसरी ओर उन्होंने भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी भेंट की।
Also Read- आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपनी सर्वोच्च भागीदारी सुनिश्चित करें युवा : दिनेश खटीक
News Highlights
उद्घाटन पर सीएम को आमंत्रित किया (Dinesh Khatik)
उक्त जानकारी राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने फोटो सहित अपने X यानि पूर्व ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने अपने X पोस्ट में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात का उद्देश्य हस्तिनापुर विधानसभा (Hastinapur Vidhansabha) क्षेत्र के विकास को और आगे तक लेकर जाना है। उन्होंने बताया कि पंच प्यारो में से एक भाई धर्मसिंह जी की जन्मस्थली सैफपुर-कर्मचंदपुर में एक सड़क के चौड़ीकरण, चांदपुर स्थित पुल के गाइड बांध के निर्माण पर शासन का ध्यान केंद्रित किया।
साथ ही उन्होंने हस्तिनापुर में बने राजकीय महाविद्यालय के उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को आमंत्रित भी किया। लखनऊ में हुई इस मुलाकात के बाद हस्तिनापुर के गलियारों में चर्चा का माहौल है कि क्या सूबे के मुखिया महाभारत कालीन नगरी आएंगे? हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तिनापुर आगमन की अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
892.84 लाख रुपए की धनराशि प्रस्तावित
आपको बता दें, हस्तिनापुर क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए क्षेत्र की बेटियों को दूर दराज स्थित महाविद्यालयों में जाना पड़ता था। लोगों की मांग पर विधायक दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के समक्ष रखा। इसके बाद शासन ने राजकीय महाविद्यालय की लगभग 2 एकड़ कृषि भूमि को अधिग्रहण कर उसमें बालिका महाविद्यालय के निर्माण को प्रस्तावित कर दिया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को 892.84 लाख रुपए की धनराशि प्रस्तावित करते हुए निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी! जिसके बाद महाविद्यालय का निर्माण शुरू हुआ। शिक्षा का यह भव्य मंदिर अब पूर्णतः बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन होना अभी बाकी है।
Also Read- कनाडाई सरकार को भारत ने दिया बड़ा झटका, सस्पेंड की गई वीजा सेवा
जन-जन की सेवा ही मेरा लक्ष्य
इसके अलावा दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने कहा कि, “हस्तिनापुर के जन-जन की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। विकास के ध्येय और सेवा के प्रयास के साथमई मैं हस्तिनापुर विधानसभा (Hastinapur Vidhansabha) क्षेत्र की खुशहाली, विकास और समृद्धि के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध हूँ। हस्तिनापुर के लोगों का जीवनं सुखमय हो, यही मेरा प्रयास है। अब क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।”
Google NEWS पर जुड़ें।