Mizoram Assembly Election: आज से मिजोरम में दो दिवसीय विधानसभा का सत्र शुरु हो गया है। मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने 22 और 23 अगस्त को मिजोरम विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है।
देश से जुड़ी खबरों के लिए ये पढ़ें
दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया
जानकारी के मुताबिक विधानसभा सचिवालय को सत्र (Mizoram Assembly Session) के दौरान पेश करने के लिए 6 विधेयक मिले हैं। साथ ही अब तक 237 तारांकित और 119 अतारांकित प्रश्न भी प्राप्त हो चुके हैं। इस सत्र के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले 12 पत्र भी विधानसभा सचिवालय पहुंच चुके हैं।

चुनाव आयोग के अधिकारी करेंगे राज्य का दौरा
बता दें कि साल के आखिर में मिजोरम में विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Election) होने हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी 29 अगस्त को मिजोरम का दौरा करेंगे। टीम में तीन संवैधानिक प्राधिकरण और 17 अधिकारी शामिल होंगे और इसका नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे।

मिजोरम में सरकार रहेगी बरकरार (Mizoram Assembly Election)
इन सबके बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने फिर से सरकार वापसी करने का दावा किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी पार्टी मिज़ो नेशनल फ्रंट आगामी विधानसभा चुनाव में भी सत्ता बरकरार रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 सीटें ऐसी हैं जहां विपक्ष पूरी तरह से कमजोर है और वहां अपनी जीत का दावा किया।
Mizoram Assembly Election में मुख्यमंत्री ने क्या कहा
पूर्वी तुइपुई, ख्वाजावल, सैतुअल, लेंगटेंग, कोलासिब और सेरलुई निर्वाचन क्षेत्रों को देखें को इन सीटों पर विपक्षी दलों के जीतने की संभावना बहुत कम है। इसके साथ ही आइजोल में भी विपक्ष लगातार कमजोर होता जा रहा है।

मिजोरम में कब होगा विधानसभा चुनाव?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिजोरम में 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Election) होंगे। वर्तमान में सत्तारूढ़ एमएनएफ के 27 सदस्य हैं जबकि मुख्य विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट के 7 विधायक हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के 5 और भाजपा का एक विधायक है।