Thursday, December 12, 2024

Moradabad Pakistani Girl: सीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तान से भारत पहुंची ‘हयात’, जाँच में जुटी सुरक्षा एजेंसियाँ

Moradabad Pakistani Girl: हाल ही में पाकिस्तान सहित सीमा पार के अन्य देशों से आने के कई मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर देश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अभी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की जांच चल ही रही है। लेकिन अब एक और पाकिस्तानी किशोरी भारत पहुंची है। यह पाकिस्तानी किशोरी रविवार को मुरादाबाद के एक युवक को देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिली है। जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया। (Moradabad Pakistani Girl)

यह भी पढ़ें- बर्खास्त करने के लिए मजबूर न करें, कानून व्यवस्था की क्लास में अधिकारियों को सीएम की फटकार

दोस्त से मिलने भारत आई किशोरी (Moradabad Pakistani Girl)

दरअसल, मुरादाबाद जनपद के कटघर के रहने वाले सोशल वर्कर निखिल कुमार को देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन में एक किशोरी मिली थी। जिसने अपना नाम हयात बताया। पूछताछ में किशोरी ने खुद को बताया कि वह पाकिस्तान में कराची प्रान्त के कालीमाबाद की रहने वाली है।

इसके अलावा हयात ने समाजसेवी निखिल से मदद माँगते हुए बताया कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने भारत आई थी, लेकिन उसका बैग और अन्य कागजात चोरी हो गए। किशोरी ने मुंबई जाने की भी इच्छा जताई। निखिल ने किशोरी को मदद का पूरा भरोसा दिया और रेलवे पुलिस मुरादाबाद से सम्पर्क किया। पाकिस्तान नाम आते ही पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा व जाँच एजेंसियाँ सक्रिय हो गईं। जब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया। (Moradabad Pakistani Girl)

India-Canada Relations: क्या अब भारत-कनाडा के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं ? यहाँ समझिए आसान भाषा में…

देर शाम सामने आई किशोरी की सच्चाई

पूछताछ के दौरान किशोरी पुलिस कर्मियों को भी बरगलाती रही। हालांकि सोमवार शाम उसकी पहचान मेरठ के गुदड़ी बाजार के रहने वाले एक व्‍यक्‍ति की 17 साल की बेटी के रूप में हुई। उसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उसके भाई को फोटो भेजा गया जिससे उसने अपनी बहन के रूप में उसकी पहचान की।

Canada On Khalistan: भारत के एजेंट ने की खालिस्तानी नेता की हत्या- कनाडा सरकार

परिजनों द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और कुछ दिन पहले वह घर से संदिग्ध हाल में लापता हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों द्वारा गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल उसे लेने के लिए उसके परिजन मुरादाबाद पहुंचने वाले हैं। वहीं उसकी पहचान होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। (Moradabad Pakistani Girl)

हमारे आधिकारिक WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...