Motorcycle stunt riding: यह जमाना इंटरनेट का है, डिजिटल युग का है,चंद लाइक्स और प्रसिद्धि के चक्कर में लोग न जानें क्या- क्या करने लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक माजरा देखने को मिला, जिसमें एक सफेद बालों वाले एक बुजुर्ग अंकल जी हिट होने के लिए चलती बाइक पर हैरतंगेज स्टंट करते दिखाई दिए ।
Table of Contents
हिट होने के लिए दिखाए हैरान करने वाले स्टंट
Motorcycle stunt riding करना युवाओं का शौक होता है लेकिन यह सब बढ़ती उम्र में कोई बुजुर्ग हिट होने के लिए करे तो यह बात हैरान कर देने वाली है। इंटरनेट के इस युग में लोग आपस में भले ही न मिलते हों लेकिन उनके सोशल मीडिया पर हजारों दोस्त हैं फॉलोवर्स हैं। चंद लाइक्स और प्रसिद्धि के चक्कर में लोग अपने वास्तविक दोस्तों की बजाय ऑनलाइन दोस्तों में हिट और फिट दिखने के लिए नए नए कारनामे करते हैं ।
दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक माजरा देखने को मिला, जिसमें एक अंकल जी हिट होने के लिए चलती बाइक पर हैरतंगेज स्टंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह अंकल अपनी जान को जोखिम में डालकरहिट होने के लिए बाइक का हैंडल छोड़कर और खड़े होकर Motorcycle stunt riding कर रहे हैं।
जान की परवाह नहीं
Motorcycle stunt riding का यह वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है। इस विडिओ में एक बुजुर्ग चचा सफेद कुर्ता पजामा पहने एक बाइक पर हैरान कर देने वाला खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। चचा कभी बाइक के हैंडल से हाथ हटा लेते हैं तो कभी वह बाइक पर लेट जाते हैं तो कभी बाइक पर ही हाथ उठाकर एक्शन करते दिखाई देते हैं, बाइक के पीछे से आ रहे किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया।
Motorcycle stunt riding वाले चचा को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Motorcycle stunt riding वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कुछ यूजर इस वीडियो को देख जहां मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर इस वीडियो में अंकल को हिदायत देते हुए नाराज होते हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर यह हरकत किसी जवान शख्स ने की होती तो तो लोग उसे पुलिस को सौंप देते। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इनको मौत की जरा भी परवाह नहीं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Tomato Price: सितम्बर माह के शुरू से ही 30 रुपये किलो हो जायेगा टमाटर, जानिए क्या है वजह…