MP-Chhattisgarh Vidhan Sabha Election: 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दोनों राज्यों में मतदान का समय अलग-अलग तय किया गया है।
MP-Chhattisgarh Vidhan Sabha Election: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार यानी आज 17 नवंबर को वोटिंग कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर सुबह सात और आठ बजे से वोट डलने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान चुका है। मध्यप्रदेश में 2 हजार 533 उम्मीदवारों और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवार मैदान में है जिनकी किस्मत का फैसला आज EVM में बंद हो जाएगा। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान का समय दोनों राज्यों में अलग-अलग तय किया गया है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होना तय हुआ है।
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ने ऑपरेशन काली चलाकर किया आतंकियों का सफाया…
पीएम मोदी ने वोटरों को संदेश देते हुए कहा, आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के सभी मतदाता पूरी गर्मजोशी के साथ मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। साथ ही पीएम ने इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को विशेष शुभकामनाएं भी दीं।