Friday, December 13, 2024

Mumbai Fire Accident: मुंबई के गोरेगांव में 6 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 की मौत, 50 से अधिक घायल

Mumbai Fire Accident: मुंबई के गोरेगांव इलाके में कल देर रात 6 मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई। आग की चपेट में आने से कुल 51 लोग घायल हो गए और अब तक आधा दर्ज़न से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 की स्वास्थ्य स्थिति बेहद गंभीर है। फिलहाल, 35 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

ख़बरों के मुताबिक, इस आग के कारण बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं, जिनमें 4 कारें और करीब 30 बाइक्स शामिल हैं। आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है। (Mumbai Fire Accident)

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...