Sunday, December 15, 2024

गांव लुहारी में इरशाद की हत्या के मामले में मनीष फौजी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

गांव लुहारी में इरशाद की हत्या: हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में विजयदशमी की देर शाम गांव लुहारी में इरशाद की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सेना के जवान मनीष समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें-आलमनगर में आधा किलो चरस के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा…

गांव लुहारी में इरशाद की हत्या के मामले में सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए मनीष, दीपक और योगेश ने बताया कि वह गांव में ही रामलीला देखकर आए थे। रास्ते में खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे इरशाद की बाइक अनियंत्रित होकर उनसे टकरा गई। इसके बाद उनके बीच गाली-गलौज हो गई।

विवाद के दौरान मनीष अपने साथियों दीपक, योगेश, गगन, छोटू और दिनेश के साथ मिलकर इरशाद को पीटना शुरू कर दिया। अधिक पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि इरशाद के परिजनों ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें लेनदेन का भी उल्लेख है। इस संबंध में भी गहनता से जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।

साथ में उठना बैठना था, शराब के नशे में कर बैठे बड़ी गलती

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इरशाद के साथ उनका उठना बैठना था। शराब के नशे में वे लोग बहुत बड़ी गलती कर बैठे। थानाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि घटना के समय मनीष और दीपक नशे में थे। अचानक से ही शराब के नशे में गुस्सा आ गया। थानाध्यक्ष का कहना है कि फौजी मनीष के इशारे पर उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने इरशाद के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इरशाद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण ही इरसाद की मौत हुई।

मनीष फौजी आए दिन दोस्तों के साथ करता था शराब पार्टी

फौजी मनीष सुडान में शांति सेना में तैनात था। इस वजह से उसको दोगुना वेतन मिलता था। फौजी मनीष कुछ दिन पहले ही अवकाश पर आया था। दोस्तों पर खूब पैसे खर्च कर रहा था। आए दिन साथियों के साथ शराब पार्टी भी करता था।

गांव लुहारी में इरशाद की हत्या के वीडियो हो रहे वायरल

अब इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। हत्या के बाद मेले के आसपास के क्षेत्र मेंं भगदड़ और आरोपियों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...