Muzaffarnagar Burqa fashion Show: श्रीराम कॉलेज में बुर्के में कैटवॉक पर आगबबूला हुए उलमा, कॉलेज प्रशासन को दी चेतावनी, अभिनेत्री मंदाकिनी रही थीं मौजूद

Muzaffarnagar Burqa fashion Show

Muzaffarnagar Burqa fashion Show: मुजफ्फरनगर जनपद के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित फैशन शो ‘स्पलैश 2023’ के अंतिम दिन, रविवार रात, बुर्के में रैंप पर किए गए कैटवॉक पर मुस्लिम समाज के संगठनों ने आपत्ति व्यक्त की है। जमीयत उलमा ने इसे बेहद निंदनीय बताया है। उनका कहना है कि इससे बच्चों को शिक्षा के बजाए, गलत दिशा में पुष्टि हो रही है। इसने आने वाले समय के लिए एक चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: बुर्के और हिजाब में चश्मे के साथ कैटवॉक, ये अभिनेत्री थी मौजूद? UP के श्रीराम कॉलेज की तस्‍वीरें Viral

Muzaffarnagar Burqa fashion Show: ये रहें कार्यक्रम के मुख्यातिथि

रविवार रात को मुख्य अतिथि सानिया बिंदल, एमजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन सतीश गोयल, विशिष्ट अतिथि बिंदल ग्रुप के चेयरमैन राकेश बिंदल, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डाॅ. एसएसी कुलश्रेष्ठ, संकल्प कुलश्रेष्ठ, डाॅ. प्रगति सक्सेना, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डाॅ. पूनम शर्मा, प्राचार्या डाॅ. प्रेरणा मित्तल ने एक शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: श्रीराम कॉलेज की ‘नाइट पार्टी’ में बुर्के में हुई कैट वॉक, उलेमा नाराज!

अभिनेत्री मंदाकिनी और टीवी कलाकार राधिका गौतम ने भाग लिया

अभिनेत्री मंदाकिनी और टीवी कलाकार राधिका गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर रैंप पर छात्राओं और मॉडल्स ने कैटवॉक किया। रात के समय बुर्के में भी मॉडल्स ने कैटवॉक किया। इस पर सोमवार को जमीयत उलमा के कन्वीनर, मौलाना मुर्करम काजमी ने कड़ा एतराज जताते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही, उन्होंने श्रीराम कॉलेज को भविष्य के लिए चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *