Saturday, December 14, 2024

मुज़फ्फरनगर: प्रसिद्ध डॉ. मुकेश जैन के साथ लाखों की ठगी

मुज़फ्फरनगर: साइबर ठगों ने मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश जैन के खाते से भी डेढ़ माह के अंदर 4.62 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जानसठ रोड पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन का वर्धमान के नाम से एक हास्पिटल है। नई मंडी कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि जानसठ रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है।

Lucknow Breaking: हट सकते हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने 12 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच में 27 बार यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से 4 लाख 62 हजार रुपये निकाल लिए।

Dr. Mukesh Jain ने बताया कि काफी व्यस्त रहने के कारण इसका पता उन्हे नहीं चल पाया। लेकिन जब उनके पास बैंक के खाते का statement आया, तो इसकी जानकारी हुई। नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...