Thursday, December 12, 2024

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में 10 मुस्लिम परिवारों ने अपनाया सनातन धर्म, अब तक 1,100 लोगों की घर वापसी

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मुस्लिम समुदाय के 70 लोगों ने हिन्दू धर्मं अपना लिया है। यह पूरा मामला मुज़फ्फरनगर के बघरा क्षेत्र का है जहाँ योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर के सानिध्य में 10 मुस्लिम परिवारों के 70 लोगों ने शुद्धि यज्ञ में गायत्री मंत्रों के साथ आहुति देने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया। इन परिवारों के सभी 70 सदस्यों के नाम भी बदल दिए गए हैं।

10 परिवारों के 70 सदस्यों की शुद्धि (Muzaffarnagar News)

महंत स्वामी यशवीर महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वेद मंत्रों के साथ विधि-विधान से हवन-पूजन कराकर 10 परिवारों के 70 सदस्यों की शुद्धि की। जिसके बाद सभी को नया नाम दिया गया। अब नाहिद को अरविंद कुमार, नाजिया को कविता तो गुलशन को अक्षय कुमार कहा जाएगा। इसी तरह से परिवार के अन्य सदस्यों के नए नाम रखे गए हैं। जाकिर का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे, लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने 10 वर्ष पूर्व इस्लाम कबूल कर लिया था। अब वह दोबारा हिन्दू धर्म में वापसी कर रहे हैं। ((Muzaffarnagar News)

1,100 लोगों ने हिन्दू धर्म अपनाया

आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि मुज़फ्फरनगर में अब तक 1,100 मुस्लिम लोगों ने दोबारा हिन्दू धर्म में वापसी की है। उन्होंने कहा कि पूर्व कि सरकारों के कार्यकाल में हिन्दूओं का सिर्फ इसलिए उत्पीडन किया जाता था, ताकि वह मुस्लिम धर्म अपना सके। उस दौरान ऐसा हुआ भी। काफी हिन्दू भाई-बहनों का उत्पीडन कर उन्हें डराकर मुस्लिम बनाया गया। लेकिन अब प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने और माहौल ठीक होने पर पहले धर्म छोड़ गए लोग पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं। जो धर्म बदल कर चले गए थे अब उनका स्वाभिमान जाग रहा है और वह वापसी कर रहे हैं। (Muzaffarnagar News)

 Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...